Varun Upreti Hockey competition: चिनयानोला के वरुण उप्रेती का भोपाल मे आयोजित राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए चयन
Varun Upreti Hockey Competition from Ranikhet almora: उत्तराखंड में प्रतिभावान नौनिहालों की कोई कमी नहीं है यहां के नौनिहाल शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। प्रदेश के होनहार बच्चे क्रिकेट ,हॉकी, वॉलीबॉल, खो खो जैसे विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार बच्चों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले के वरुण उप्रेती से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय U- 14 बालक हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिसका आयोजन 2 जनवरी से 7 जनवरी तक भोपाल ( मध्य प्रदेश) में होने वाला है। बताते चलें कि वरूण अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के चिन्यानौला के रहने वाले है।
यह भी पढ़िए: अल्मोड़ा: रा. ई का. कुलसीबी के छात्र प्रियदर्शन राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए चयनित
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत: देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में वरुण के परिजनों ने बताया की वरुण उप्रेती गोविंद मेमोरियल स्प्रिंग फील्ड स्कूल रानीखेत में कक्षा आठवीं के छात्र हैं। इससे पहले वरुण देहरादून में आयोजित हुई हॉकी प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग कर चुके हैं। दरअसल वरुण के पिता निर्मल उप्रेती कुमाऊं रेजीमेंट से रिटायर है जबकि वरुण की माता संगीता उप्रेती वरुण के ही स्कूल में शिक्षिका के पद पर तैनात है। वहीं वरुण के चाचा अमित उप्रेती नवोदय स्कूल में वाइस प्रिंसिपल के पद पर तैनात है जबकि वरुण की चाची हेमा उप्रेती गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल मासी में शिक्षिका के पद पर तैनात है। वरुण की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल है।