Uttarakhand ration card EKYC : प्रदेश के राशन उपभोक्ताओं को अंगूठे या रेटिना स्कैन ना होने पर भी मिलेगा राशन…
Uttarakhand ration card EKYC KYC not done don’t worry ration getting after 30 november instruction by cabinet minister rekha arya latest news today :उत्तराखंड के राशन उपभोक्ताओं से जुड़ी एक बड़ी खबर राज्य सरकार की ओर से सामने आ रही है, जहां पर राशन का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं के ई -केवाईसी की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच अंगूठे के निशान स्कैन न होने और रेटिना स्कैन ना होने के कारण यदि आपकी ई केवाईसी नहीं हो पाई है तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपका राशन अब भी मिलता रहेगा। इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर विभाग ने संबंधित आदेश सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को दे दिया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में राशन कार्ड धारकों की ई केवाईसी प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इतना ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार ने 30 नवंबर को ई- केवाईसी की अंतिम तिथि घोषित की है ,लेकिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अभी बड़ी संख्या में ई -केवाईसी नहीं हो पाई है। जिस पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि जन मिलन के कार्यक्रमों में उन्हें कई बार इसकी शिकायत मिली है, कि अंगूठा स्कैन ना होने के कारण व रेटिना स्कैन ना होने के कारण व घर के मुखिया के रोजगार के चलते उनके बाहर होने के कारण e- kyc नही हो पाई है। यहां तक की कुछ बुजुर्ग और असाध्याय रोगों से पीड़ित लोगों को भी ई केवाईसी ना होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे वे इस बात से चिंतित है कि उन्हें नवंबर के बाद राशन मिल पाएगा या नहीं।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा रोका ना जाए राशन वितरण ( Uttarakhand ration Distribution Cabinet Minister Rekha Arya)
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों को इन कारणों के चलते ई केवाईसी ना होने पर राशन वितरण व्यवस्था में स्थिरता बरतने के निर्देश दिए थे। इसके बाद खाद्य आयुक्त की ओर से बीते शनिवार को सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे मामलों में राशन वितरण रोका ना जाए। जो परिवार किसी कारणवश ई- केवाईसी कराने से छूट गए हैं उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाए। इसके साथ ही राशन विक्रेताओं के बकाया लाभांश का भुगतान 3 दिन के भीतर जारी करने के निर्देश दिए हैं।