Connect with us
Uttarakhand ration card holders get wheat with rice from January 2026 new year latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand ration card news)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand ration: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी जनवरी से चावल के साथ मिलेगा गेहूं

Uttarakhand ration card news: पीले कार्ड धारकों के राशन वितरण में हुआ बदलाव, जनवरी से उपभोक्ताओं को चावल के साथ मिलेगा गेहूं..

Uttarakhand ration card holders get wheat with rice from January 2026 new year latest news today: उत्तराखंड सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि राज्य सरकार ने पीले कार्ड धारकों को दिए जाने वाले राशन में बदलाव किया है। जिसके तहत अब उपभोक्ताओं को केवल चावल ही नहीं बल्कि गेहूं भी उपलब्ध कराया जाएगा। बताते चले लंबे समय से पीले राशन कार्ड धारकों को सिर्फ चावल वितरित किया जा रहा था लेकिन अब इस प्रणाली में बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand ration card: 30 तक KYC न कराई, रद्द होगा राशन कार्ड, धीमी प्रगति पर DM ने रोका वेतन

Uttarakhand ration latest news today: आपको जानकारी देते चलें वर्तमान में प्रदेश में पीले कार्ड धारकों को सिर्फ 5 किलो चावल दिया जाता है, लेकिन इस प्रणाली को राज्य सरकार ने राज्य खाद्य योजना के तहत बदल दिया है। जिसके चलते अब उपभोक्ताओं को जनवरी माह यानी नए साल से चावल के साथ गेहूं भी दिया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत 5 किलो गेहूं और ढाई किलो चावल दिया जाएगा। बताते चले चावल की मात्रा में कमी करते हुए उपभोक्ताओं को दोनों खाद्यान्न वितरित किए जाएंगे। हरिद्वार जिले में पीले कार्ड धारकों की संख्या करीब 1,56,000 है जबकि इन कार्डों में दर्ज सदस्यों की कुल संख्या 5,38,000 है।

पीले राशन कार्ड धारकों को चावल के साथ मिलेगा गेहूं ( haridwar news ration card)

गौर हो इससे पहले योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को 10 किलो चावल और 5 किलो गेहूं दिया जाता था। बाद में इसमें कटौती करते हुए 5 किलो गेहूं दिया जाने लगा था। इस संबंध में क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी हरिद्वार देवचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी से पीले कार्ड धारक उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले चावल में कटौती की जाएगी जिसकी जगह उपभोक्ताओं को गेहूं दिया जाएगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!