Connect with us
Ravi Badola murder Dehradun Case

उत्तराखण्ड

Ravi badola Murder  Dehradun Case: रवि बडोला हत्याकांड से दहन उठा देहरादून सड़कों पर उतरे लोग

Ravi Badola murder Dehradun Case: रवि बडोला हत्याकांड से जनता मे आक्रोश, न्याय की लडाई लड़ने के लिए सड़को पर उतरे लोग, आज 20 जून को देहरादून रहेगा बंद, रवि बडोला की पत्नी को सरकारी नौकरी देने समेत आरोपियों को सज़ा दिलाने के लिए केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग……… …..

Ravi badola Murder  Dehradun Case: गौरतलब हो कि बीते 16 जून को राजधानी देहरादून में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई थी जिसमें देहरादून निवासी रवि बडोला की एक सफारी स्टोर्म कार को देवेंद्र शर्मा उर्फ भारद्वाज ने चार लाख रुपए में बेचने का दावा किया था लेकिन उसने यह कार 3 लाख 50 हजार रुपए में ही बेच दी। जिसके चलते रवि बडोला अपने अन्य दो साथियों सुभाष छेत्री और मनोज नेगी के साथ रात के समय अपनी कार वापस लेने के लिए देहरादून के रायपुर स्थित नेहरू ग्राम जा रहे थे लेकिन जैसे ही इसकी सूचना देवेंद्र शर्मा को मिली तो उसने दूसरे राज्य के हमलावर बुला लिए और रवि बडोला समेत उनके दो अन्य साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करवा दी। जिससे मौके पर ही रवि बडोला की मौत हो गई थी जबकि सुभाष छेत्री और मनोज नेगी नामक युवक गम्भीर रूप से घायल हुए थे। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद रवि बडोला हत्याकांड को लेकर जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसके चलते आज गुरुवार को राजधानी देहरादून को मूल निवास भू कानून समिति ने बंद कराने का ऐलान किया है।

बता दें राजधानी देहरादून में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने आज यानी 20 जून को देहरादून बंद करने का ऐलान किया है। वहीं रवि बडोला की ह्त्या के बाद से लोगों मे आक्रोश बना हुआ है जिसके चलते वे मृतक रवि के परिजनों के साथ मिलकर न्याय की लडाई लड़ने के लिए सड़को पर उतर गए है। गोलीकांड में मृतक रवि का एक छोटा बच्चा भी है जिसके लिए पत्नी उर्वी बडोला ने कहा कि उसके सामने अपने बच्चे के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। इसके लिए उन्होंने सरकार से स्थाई नौकरी देने और उनके परिवार को सुरक्षा देने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर मृतक रवि की बहन दीक्षा ने कहा कि समाज को उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि जिस हिसाब से अपराध बढ़ रहे है कल को यह घटना किसी के भी साथ हो सकती है। जबकि संघर्ष समिति के महानगर संयोजक अनिल डोभाल ने कहा कि मूल निवासियों को अपना अस्तित्व बचाने के लिए सड़कों पर उतरना होगा क्योंकि मूल निवास भू कानून न होने से अपराधियों के हौसलें दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। इसके साथ ही रवि हत्याकांड के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की गई है वहीं घायलो को 20-20 लाख मुआवजा और मुफ्त इलाज देने की भी मांग उठाई गई है।

सात आरोपी गिरफ़्तार: पुलिस ने इस मामले में सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है रवि बडोला हत्याकांड में मुख्य आरोपी रामवीर को पुलिस ने राजस्थान से हिरासत में लिया है। रामवीर, मनीष अंकुश और योगेश का सोनू भारद्वाज के यहां आना-जाना लगा रहता है। कुछ दिनों पहले यह सभी सोनू भारद्वाज के घर पर ही ठहरे हुए थे।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!