Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Rekha Pandey of Ranikhet Almora became taxi driver basic from Bageshwar

अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड

Rekha Pandey Taxi Driver: रानीखेत की रेखा पांडे ने चुनौतियों से नहीं मानी हार टैक्सी चालक बन पेश की मिसाल

Rekha Pandey Taxi Driver: रानीखेत की रेखा पांडे ने अपने कड़े संघर्ष से रचा नया कीर्तिमान बनी उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर

जहां आज हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं वही इसमें उत्तराखंड की बेटियां और मातृशक्ति किसी से कम नहीं है। देश की सुरक्षा से लेकर समाज के हर क्षेत्रों में महिलाएं अपना लोहा मनवा रही हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं पहाड़ की एक ऐसी बेटी से जिन्होंने टैक्सी चालक बन चुनौतियों को मुंहतोड़ जवाब देकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं मूल रूप से बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र के बेटा गांव निवासी रेखा पाण्डेय की जिनका ससुराल अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के ताड़ीखेत में स्थित है। आपको बता दें कि रेखा लोहनी पाण्डेय टैक्सी ड्राइवर का काम पिछले 2 महीने से कर रही हैं। अब रेखा पाण्डेय उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर होंगी।(Rekha Pandey Taxi Driver)

टैक्सी चालक रेखा के पति फौज से रिटायर्ड हैं उन्होंने बताया कि पति मुकेश चंद्र पांडे को कुछ महीने पहले पीलिया हो गया और उन्होंने बिस्तर पकड़ लिया ऐसे में परिवार की आजीविका चलाने की जिम्मेदारी रेखा के कंधों पर आ गई। ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी रेखा ने हिम्मत नहीं हारी और खुद ही टैक्सी चलाने का निर्णय ले लिया। आपको बता दें कि पिछले दो-तीन महीनों से देखा खुद अपने पति की टैक्सी चलाती हैं और प्रतिदिन यात्रियों को रानीखेत से हल्द्वानी और हल्द्वानी से रानीखेत तक जाती है। रेखा की इस इच्छा शक्ति आज वह पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई है और हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है। बताते चलें कि रेखा ने डबल एम.ए के साथ मास्टर्स इन सोशल वर्क (MSW) और (LLB) तक की पढ़ाई की है। उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर रेखा लोहानी पांडे से फोन पर बात कर उन्हें प्रदेश की अन्य महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बनने के लिए बधाई दी।

यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: कमला ने शुरू किया ऐसा स्वरोजगार अच्छी कमाई के साथ ही सबके लिए बनी मिसाल

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top