Connect with us
Youth facing problem due to Result released but UKSSSC ITI instructor Bharti pending in highcourt nainital latest update Uttarakhand news
Image : Devbhoomi darshan ( Uttarakhand ITI Instructor bharti)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand ITI Instructor bharti: रिजल्ट हुआ जारी पर कोर्ट में लंबित अनुदेशक भर्ती युवा परेशान

Uttarakhand ITI Instructor bharti: एक साल से अधर मे लटका है आईटीआई अनुदेशक भर्ती का मामला, चयनित अभ्यर्थी चिंतत…

Youth facing problem due to Result released but UKSSSC ITI instructor Bharti pending in highcourt nainital latest update Uttarakhand news: उत्तराखंड में UKSSSC द्वारा अनुदेशक भर्ती का परिणाम बीते 19 मार्च 2025 को घोषित किया गया। जिसके पश्चात 24 मार्च 2025 को इस परिणाम को माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा होल्ड कर दिया गया। इतना ही नही बल्कि चयनित अभ्यर्थी इस परीक्षा के परिणाम को पूर्ण करने हेतु बार बार आयोग के चक्कर काट रहे हैं। हालांकि इस पर अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया है। पिछले 1 साल से यह भर्ती अदालत में लंबित चल रही है जिसकी वजह से चयनित अभ्यर्थी परेशान है। जिनकी मांग है कि जल्द से जल्द सरकार और संबंधित अधिकारी इस पर आवश्यक कार्यवाही करें।

यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड सरकार देगी युवाओं को अग्निवीर भर्ती की निःशुल्क ट्रेनिंग uttarakhand agniveer traning

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आई. टी.आई अनुदेशक भर्ती का परिणाम बीते 19 मार्च 2025 को घोषित होने के बाद माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा होल्ड किया गया। जिस पर पिछले 1 साल से अभी तक कोई विशेष कार्यवाही नहीं की गई है जिससे चयनित अभ्यर्थी भर्ती को लेकर परेशान है। इतना ही नहीं बल्कि आयोग द्वारा बार-बार इस मामले को तारीख पर तारीख देकर टाला जा रहा है। जिस पर अभ्यर्थियों का कहना है कि जल्द से जल्द सरकार इस पर आवश्यक कार्यवाही करे ताकि अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके। बताते चले इस मामले में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को चयनित अभ्यर्थियों ने ज्ञापन भी सौंपा था जिस पर उन्होंने सरकार से न्यायालय में सख्त पैरवी करने की मांग की थी।

एक साल से अधर मे लटकी भर्ती 

इतना ही नहीं बल्कि बीते 16 फरवरी 2024 को UKSSSC ने विज्ञापन जारी कर आई टी आई अनुदेशक संवर्ग एवं तकनीकी संवर्ग से 370 पदों पर भर्ती आमंत्रित की थी। इसके बाद 19 मार्च 2025 को आयोग ने संशोधित उत्तर कुंजी व औपबंधिक श्रेष्ठ सूची प्रकाशित की थी। यह पूरी प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में थी। इसके बाद नेशनल क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर सर्टिफिकेट की अनिवार्यता समाप्त किए जाने को लेकर न्यायालय में मामला लंबित होने से आयोग ने चयन पर रोक लगा दी। जिससे चयनित अभ्यर्थी मानसिक दबाव और असमंजस की स्थिति में आ गए हैं। चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश के कई आईटीआई संस्थानों में प्रशिक्षित अनुदेशकों की कमी होने से छात्रों की पढ़ाई और प्रशिक्षण प्रभावित हो रहा है। इसलिए जल्द से जल्द इस पर कोई ठोस कदम उठाया जाना चाहिए।

चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखा पत्र

चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखते हुए कहा कि आई.टी.आई.अनुदेशक भर्ती का मामला माननीय उच्च न्यायालय के विचाराधीन है। जिसकी सुनवाई 18.03.2025 को माननीय उच्च न्यायालय में माननीय न्यायाधीश रविंद्र मैथानी की बैच में हुई थी। जिसके बाद (UKSSSC) व कौशल विकास विभाग को काउंटर एफिडेविट जमा करने के लिए 03 सप्ताह का समय दिया गया था।

आई टी आई  अनुदेशक भर्ती पद 370 पर नही हो पा रही ठोस करवाई

इसके बाद इस केस की सुनवाई 04.06.2025 को होनी थी परन्तु उस दिन इस केस की सुनवाई नहीं हुई। फिर इस मामले मे वकील ‌द्वारा URGENCY फाइल की गई जिसकी सुनवाई 25.06.2025 को निश्चित हुई। फिर दिनांक 19.06.2025 तथा 24.06.2025 को चयनित अभ्यर्थियों ‌द्वारा काउंटर एफिडेविट जमा करने के लिए आयोग (UKSSSC) देहरादून जाकर आग्रह किया गया।

तारीखों मे उलझ कर रह गई भर्ती

जिसकी प्रार्थना पत्र की रिसीविंग चयनित अभ्यर्थियों को आयोग (UKSSSC) ‌द्वारा दी गयी और आयोग (UKSSSC) द्वारा अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया गया की आयोग (UKSSSC) द्वारा समय रहते काउंटर एफिडेविट जमा कर दिए जायेंगे। जबकि 25.06.2025 सुनवाई के दिन आयोग (UKSSSC) द्वारा काउंटर एफिडेविट माननीय उच्च न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत नहीं किये गए। आयोग (UKSSSC) ने माननीय उच्च न्यायालय से काउंटर एफिडेविट जमा करने के लिए 03 सप्ताह का अतिरिक्त समय माँगा है। जबकि आयोग (UKSSSC) 18.03.2025 को भी उच्च न्यायलय से 03 सप्ताह का समय पहले ही ले चुका है। जिसके चलते इस केस में ठोस पैरवी नहीं हो पायी है, अगली सुनवाई 18.08.2025 को होनी थी जो फिर से टल गई। जिसके कारण अब अगली सुनवाई 6 नवम्बर 2025 को होगी।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!