Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt="being bhagirath team"

PAINTER RAJESH CHANDRA

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश

ऋषिकेश के युवाओं ने बीइंग भगीरथ टीम के रूप में शुरू की गंगा सफाई अभियान की नई पहल

Being Bhagirath Team : जहाँ एक ओर आज हमारे देश की कुछ भावी युवा पीढ़ी नशे की लत में  लिप्त है,  वही कुछ रचनात्मक युवाओं ने बीड़ा उठाया है समाज को बदलने का ये है टीम बीइंग भगीरथ (being bhagirath team) जो हरिद्वार में शिखर पालीवाल द्वारा शुरू की गयी थी। आज यह टीम पूरे भारत मे स्वच्छता की एक नयी मिशाल पेश कर रही है, जिसके लिए इनकी टीम को दूरदर्शन के शो रग रग में गंगा में भी दिखाया गया। वही ऋषिकेश की टीम बीइंग भगीरथ प्रत्येक रविवार को ऋषिकेश के जगह जगह गंगा घाटों पर स्वछता अभियान करती है व माँ गंगा को प्रदूष्ण व पोलेथिन मुक्त करने के लिए लोगो को जागरूक करती है। इसके साथ ही टीम ने एक नई पहल शुरू की है। टीम में देवभूमि के कलाकार राजेश चन्द्र के नेतृत्व में टीम मेम्बर मोहिनी पोखरेल मानसी पोखरेल सागर राजभर अनूप जेठूरी संजय नेगी राधिका सिंह व अखिल श्रेष्ठा ने पहले हर रविवार गंगा घाट पर सफाई के साथ स्केटचिंग ड्राइव की व फिर हर रविवार जगह जगह स्वच्छता व पर्यावरण बचाओ के संदेश को अपनी वाल पेंटिंग के माध्यम से दिया। टीम ने अभी विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अनमोल पब्लिक स्कूल में निशुल्क बच्चों के लिए कार्टून के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को बताने के लिये वाल पेंटिंग की जिसके परिणामस्वरूप स्कूल में काफी सकरात्मक बदलाव देखने को मिले है।




अपने चित्रकारी से रंगे रेलवे स्टेशन और शिक्षण संस्थान : विश्व पृथ्वी दिवस पर टीम ने परमार्थ निकेतन व कुछ स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन के गंदे पड़े बेंच को पेंटिंग से सुंदर बनाकर जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया जिसमे उनकी मदद रूस से आई एक कलाकार जुलिजा केसिलोवा (शांति ) ने की। इसके साथ ही अभी हाल ही में टीम ने समाजसेवी डॉ राजे नेगी के निशुल्क शिक्षण संस्थान “उड़ान” में बेंच पर रंगबिरंगे रंगों से चित्रकारी की। संस्थान के सादे बेंच टेबल को टीम ने जल बचाओ पेड़ लगाओ व कई तरह की चित्रकारी से एक नयापन दिया। टीम लीडर राजेश चन्द्र ने एक दीवार पर उत्तराखंड का सुंदर दृश्य चित्रत किया जिसमें राज्य पक्षी मोनाल व राज पशु कस्तूरी मृग भी बनाया गया राजेश चंद्र पहले से ही कई जगहों पर उत्तराखंड की संस्कृति को चित्रत करने के के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से भी सम्मानित हुए है।  संस्थान के संस्थापक समाजसेवी डॉक्टर राजे नेगी  ने टीम की सराहना की विद्यालय के बच्चों को ये रंगीन तोहफे देने के लिए उन्होंने भी टीम  का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया ।

कलाकार राजेश चंद्र की टीम द्वारा बनाई गयी पेंटिंग



देवभूमि दर्शन से खाश बात चित : टीम बीइंग भगीरथ (being bhagirath team) कलाकार राजेश चन्द्र देवभूमि दर्शन से  बात चित में कहते है की उनकी टीम चाहती है की सभी लोग कुछ न कुछ अपने समाज अपने पर्यावरण के लिए करे और सभी मिलके अपने उत्तराखंड को स्वर्ग से सुंदर बनाने में कोई कसर न छोड़े। सबसे खाश बात तो ये है की  टीम मेम्बर मोहिनी पोखरेल जो कि एक योगा एक्सपर्ट है, और आने वाले समय मे गंगा घाट में जरूरतमंद बच्चो को मुफ्त योग क्लासेस भी देने वाली है। बताते चले की अभी टीम  बीइंग भगीरथ गंगा सप्तमी को एक भव्य रैली हरिद्वार में आयोजित करने वाली है, जिससे लोगो को गंगा बचाओ व स्वच्छता के लिए जागरूक किया जाएगा। कलाकार राजेश चन्द्र कहते है की अगर हम सभी लोग एक जुट होकर ठान ले कि अपने उत्तराखंड व अपनी धरती को स्वर्ग बनाना है तो छोटे छोटे स्वच्छता अभियान चला कर यह कार्य  सम्भव हो सकता है।

कलाकार राजेश चंद्र की टीम द्वारा बनाई गयी पेंटिंग



More in PAINTER RAJESH CHANDRA

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top