ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना में नीलगड्डू से शिवपुरी तक 5.2 किमी सुरंग हुई आरपार….
बता दें ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना ने तेज गति पकड़ ली है जिसके चलते आए दिन इस परियोजना में नई-नई सफलताएं हासिल हो रही है। दरअसल रेलवे परियोजना के पैकेज वन के एक हिस्से की मुख्य सुरंग आर पार हो गई है जिसके करीब 10 किलोमीटर लंबी सुरंग मे खुदाई का कार्य दो हिस्सों में किया जा रहा है। इस सुरंग में चार ब्रेक थ्रू और दो ब्रेक थ्रू मुख्य टनल तथा दो ब्रेकथ्रू निकासी टनल में होने हैं। जिसमें दो ब्रेक थ्रू हो चुके हैं और एक हिस्से की निकासी मुख्य सुरंग भी आर पार हो चुकी है जबकि दूसरे हिस्से का कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। दरअसल परियोजना की पहली सुरंग ढालवाला से शिवपुरी तक है जिसकी कुल लंबाई 10 किलोमीटर है जिसके दो हिस्सों में खुदाई का कार्य किया जा रहा है जिसका एक हिस्सा ढालवाला से नीरगड्डू है जिसकी लंबाई 5 किलोमीटर है वही दूसरा हिस्सा नीर गड्डू से शिवपुरी तक का है जिसकी लंबाई 5.02 किलोमीटर है वहीं बीते मंगलवार के करीब डेढ़ बजे के आसपास इस हिस्से की मुख्य सुरंग आर पार हो गई है। बताते चले न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड से बनने वाली यह सबसे लंबी सुरंग है जिसकी खुदाई का कार्य 2021 में से शुरू किया गया था।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।