Connect with us
Ritesh Bisht Sainik school result haldwani
Image: Devbhoomi Darshan (Ritesh bisht sainik school)

UTTARAKHAND NEWS

बधाई: हल्द्वानी के रितेश बिष्ट ने उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा

Ritesh Bisht Sainik School Result : बाजीराव ग्रुप इंस्टिट्यूट के छात्र रितेश बिष्ट ने उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल परीक्षा, 285 अंक किए हासिल…

Ritesh Bisht Sainik School Result: : उत्तराखंड के होनहार नौनिहाल आज शिक्षा के क्षेत्र में बढ चढ़कर हिस्सा तो ले ही रहे हैं लेकिन इसके साथ ही आए दिन विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत से विशेष उपलब्धियां भी हासिल कर रहे हैं। आज हम आपको नैनीताल जिले के रितेश बिष्ट से रूबरू करवाने वाले हैं जो बाजीराव ग्रुप इंस्टिट्यूट के छात्र है जिन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है।
यह भी पढ़िए: बधाई : हल्द्वानी की सिद्धि ने उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत मे दुलप सिंह बिष्ट ने बताया कि वो गंगा विहार कॉलोनी चांदनी चौक घुरद्वारा पंचायत घर रामपुर रोड हल्द्वानी के निवासी हैं जिनके बेटे रितेश बिष्ट ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा मे 300 में से 285 अंक हासिल किये है जिसके चलते उन्हें ऑल उत्तराखंड में छठवीं कक्षा में 6 वीं रैंक हासिल हुई है। बता दें रितेश के पिता दुलप सिंह असम राइफल्स में तैनात है जबकि रितेश की माता दीपा बिष्ट गृहणी है । रितेश की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं परिजनों में खुशी का माहौल बरकरार है।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!