Connect with us
riya Chauhan died in car Accident kankhal haridwar uttarakhand latest news today
Image : social media ( Haridwar car Accident today)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Haridwar news: कनखल हरिद्वार घर बाहर खेल रही बच्ची को कार ने रौंदा मासूम की गई जिंदगी

Haridwar car Accident today: घर के बाहर खेल रही बच्ची पर चढी कार, चली गई मासूम की जिंदगी..

riya Chauhan died in car Accident kankhal haridwar uttarakhand latest news today: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आ रही है, जहां पर घर के बाहर सड़क पर खेल रही बच्ची को कार ने जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते बच्ची की जिंदगी चली गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतका बच्ची के परिजनों मे कोहराम मच गया वहीं उन पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।

यह भी पढ़े :Chhatisgarh scorpio accident: छत्तीसगढ़ बारात की स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त सेना के 2 जवानों सहित 5 की मौत

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के कनखल के मिस्सरपुर की शीतला विहार कॉलोनी की निवासी 10 वर्षीय रिया चौहान पुत्री देवेंद्र चौहान बीते मंगलवार की दोपहर को अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी इस दौरान तेज रफ्तार कार ने रिया को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते रिया टक्कर लगते ही कई फीट दूर जाकर गिर पड़ी। यह हादसा इतना भयावह था कि रिया गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के घटित होते ही आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की तरफ दौडे जिन्होंने बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हालांकि उपचार के दौरान रिया ने दम तोड़ दिया।

कार चालक ने नही देखी बच्ची हो गया हादसा ( haridwar car accident news)

पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया गया है जो स्थानीय ही बताया जा रहा है। जानकारी में पता चला है कि कार चालक ने बच्ची को नही देखा जिसके कारण अनहोनी हो गई। रिया के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है वहीं पुलिस प्रशासन की टीम पूरी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!