Uttarakhand roadways news today: उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से डीजल चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल..
Uttarakhand Roadways employees steal diesel from bus, video goes viral latest news today.: उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बस अक्सर चर्चाओं में रहती है। जिसके चर्चा में रहने का विशेष कारण बस की खराबी या फिर बस चालकों की लापरवाही रहती है। लेकिन इस बार उत्तराखंड रोडवेज की बस डीजल चोरी की घटना के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है। इतना ही नहीं बल्कि इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके चलते परिवहन निगम मुख्यालय की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े :Uttarakhand News: उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों का बड़ा महंगाई भत्ता…
Uttarakhand roadways viral video: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीते 4 दिसंबर से तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ व्यक्ति उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से चोरी छिपे डीजल निकाल रहे है। आरोप है कि उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारी ही रात के अंधेरे में डीजल चोरी कर रहे हैं। वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग ड्रम के माध्यम से खड़ी रोडवेज की बस से तेल निकाल रहे हैं जिसका वीडियो किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अपने फोन में कैद किया गया है।
उत्तराखंड रोडवेज की बसों से रोजाना डीजल चोरी ( Uttarakhand breaking news)
जानकारी मिली है कि उत्तराखंड रोडवेज की बसों से रोजाना डीजल निकाला जाता है लेकिन किसी को इसकी खबर नहीं लगती। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही गंभीर सवाल खड़े उठ रहे हैं कि बस का तेल टैंक आखिर कैसे खुल गया। वायरल वीडियो पर उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय देहरादून की ओर से मामले का संज्ञान लिया गया है। बड़े स्तर पर चोरी को रोकने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही मामले की जांच करने को भी कहा गया है।
डीजल चोरी के वीडियो वायरल ( haridwar news today)
वीडियो को कुछ लोग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को टैग करते हुए सवाल पूछ रहे है कि ,खुलेआम यह चोरी क्यों हो रही है। उत्तराखंड परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने अधिकारियों से सवाल पूछा है आखिर इस तरह की हरकत क्यों हो रही है और इसका जिम्मेदार कौन है। उनका कहना है कि यह मामला बेहद गंभीर है इसलिए वीडियो की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।