Haldwani to Prayagraj Bus : महाकुंभ के लिए हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए शुरू हुई वोल्वो बस सेवा, यात्रियों को मिल रही सहूलियत…….
Haldwani to Prayagraj Bus: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ भारी संख्या में उमड़ रही है जिसको ध्यान में रखते हुए नैनीताल जिले के हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए वोल्वो बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है इस सेवा से यात्रियों को यात्रा करने में अधिक सहूलियत और आराम मिलेगा जिसके चलते वे अपनी यात्रा को बिना झंझट के पूरा कर सकेंगे। हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए शुरू की गई वोल्वो बस सेवा यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा बनकर उभर रही है।
यह भी पढ़ें- Good news: देहरादून से प्रयागराज के लिए शुरू हुई रोडवेज बस सेवा जानें रूट शेड्यूल टाइमिंग
Haldwani Prayagraj uttarakhand roadways volvo Bus timing schedule fare बता दें उत्तराखंड परिवहन निगम ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के तहत नैनीताल जिले के हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू की है। दरअसल इस वोल्वो बस को बीते 12 जनवरी को काठगोदाम डिपो से पहली बार हरी झंडी दिखाकर करीब 4:00 बजे रवाना किया गया जो पहले दिन 26 श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज को चली और यह बस लखनऊ के रास्ते देर रात प्रयागराज पहुँची । बताते चलें ये बस हल्द्वानी बस अड्डे से हर दिन 3 बजे चलेगी जो प्रयागराज से भी दोपहर 3:00 बजे हल्द्वानी को आएगी। जिसमें साधारण बस सेवा का किराया 870 रुपए करीब रखा गया है। वहीं एआरएम काठगोदाम राजेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि हल्द्वानी बस अड्डे से बीते रविवार की शाम 4:00 बजे वोल्वो बस प्रयागराज के लिए रवाना हुई जिसके लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग होने लगी है। यह बस हल्द्वानी से चलकर अगले दिन सुबह 4:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी जो 888 किलोमीटर का सफर तय करेगी जिसका किराया 1597 रखा गया है ।
यह भी पढ़ें- Good news: काठगोदाम से दौड़ेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, देखें रूट शेड्यूल और टाइम टेबल…..