Connect with us
Rudrapur photographer not deliver marriage wedding album on time thrashed by bride brother udham Singh Nagar Uttarakhand latest news today
सांकेतिक फोटो Rudrapur marriage news today

UTTARAKHAND NEWS

Rudrapur news: रूद्रपुर फोटोग्राफर ने समय पर नहीं दी शादी की एलबम दुल्हन के भाई ने कर दी धुनाई

Rudrapur photographer not deliver marriage wedding album on time thrashed by bride brother udham Singh Nagar Uttarakhand latest news today: शादी की एलबम देने में देरी पड़ी भारी, दुल्हन के भाई ने साथियों संग फोटोग्राफर पर किया हमला, घायल ने पुलिस से लगाई गुहार

Rudrapur photographer not deliver marriage wedding album on time thrashed by bride brother udham Singh Nagar Uttarakhand latest news today : उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जहां रुद्रपुर में शादी की एलबम देने में देरी, एक फोटोग्राफर पर भारी पड़ गई । बताया गया है कि समय पर एल्बम ना मिलने से नाराज दुल्हन के भाई ने अपने साथियों संग फोटोग्राफर पर हमला कर दिया। हमले में फोटोग्राफर घायल हो गया। फोटोग्राफर ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें- Lalkuan news: लालकुआं रेलवे स्टेशन पर टिकट कटाने गया पति, पत्नी पड़ोसी संग हुई फरार

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से राज्य के ऊधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी निवासी विजय सागर पेशे से फोटोग्राफर हैं और कई वर्षों से विवाह समारोहों में फोटोग्राफी का काम कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन दोनों पक्षों की फोटोग्राफी का काम किया था। काम पूरा होने के बाद उन्होंने फोटो और वीडियो का पूरा डेटा दोनों परिवारों को पेन ड्राइव में सौंप दिया था। लेकिन, जब एलबम तैयार होने में कुछ देरी हुई तो दुल्हन के भाई ने गुस्से में आकर फोटोग्राफर को सबक सिखाने की ठान ली।
यह भी पढ़ें- Laksar haridwar job fraud: लक्सर हरिद्वार सरकारी नौकरी के नाम पर लगाया लाखों का चूना

हथियार लैस 10-12 लोगों को लेकर पहुंचा दुल्हन का भाई, फोटोग्राफर की कर दी बुरी तरह पिटाई 

पीड़ित विजय सागर ने बताया कि रविवार को उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने पहले गाली-गलौज की और फिर उन्हें इंडेन गैस एजेंसी के पास मिलने के लिए बुलाया। विजय सागर जब तय स्थान पर पहुंचे, तभी वहां तीन कारों में सवार करीब 10 से 12 युवक, जिनके हाथों में धारदार हथियार थे, पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। हमले में फोटोग्राफर बुरी तरह घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि, लोगों ने एक कार को रोक लिया, लेकिन कुछ देर बाद आरोपी अपने और साथियों को बुलाकर दोबारा लौटे और फिर मारपीट की।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: हरक सिंह रावत की बेटी शिविका ने जर्मन दूल्हे से रचाई शादी

स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह घायल को बचाया गया और तुरंत डायल 112 पर सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर तब तक भाग चुके थे। घटना के बाद घायल फोटोग्राफर ने कोतवाली पहुंचकर पूरी घटना की तहरीर दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि उन्होंने अपना सारा काम ईमानदारी से पूरा किया था, सिर्फ एलबम तैयार करने में कुछ तकनीकी कारणों से विलंब हुआ था। मगर इस मामूली देरी पर जानलेवा हमला किया जाना बेहद दुखद और अमानवीय है।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपियों की तलाश तेज 

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मारपीट की पुष्टि हुई है और पुलिस अब आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें- कौन है गिरफ्तार लूटेरी दुल्हन शिवन्या, शादी के बाद गहने लेकर हो जाती थी फुर्र Rampur

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!