Chamoli Running Boy Gautam: काफी संघर्षपूर्ण है गौतम का जीवन, प्रेरणादायक है कहानी, तड़के तीन बजे उठकर पहले करता है पढाई, फिर दौड़ लगाकर बांटता है अखबार, इस तरह उठा रहा अपने परिवार का खर्च…
मंजिल उन्हीं को मिलती है; जिनके सपनो में जान होती है;
पंख से कुछ नहीं होता; हौंसलों से ही उड़ान होती है।
इन चंद पंक्तियों को सही साबित करने में पहाड़ का एक और मेहनतकश युवा जुटा हुआ है। हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में जहां लोग देर सवेरे भी बिस्तर से उठने में डरते हैं वहीं पहाड़ का यह युवा तड़के तीन बजे उठकर न केवल अपने सपनों को साकार करने में जुटा हुआ है बल्कि अखबार बांटकर परिवार की रोजी रोटी का जुगाड भी कर रहा है। जी हां…. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के रहने वाले 17 वर्षीय गौतम की। बता दें कि इंटर में पढ़ने वाला गौतम रोज सवेरे तीन बजे उठकर पहले पढ़ाई करता है फिर कड़कड़ाती ठंड में सेना भर्ती की तैयारी करते हुए दौड़ लगाता है। वह यही नहीं रूकता बल्कि सुबह सवेरे स्थानीय लोगों के घरों में अखबार भी बांटता है, इसी काम से उसके परिवार की गुजर बसर होती है। परिवार की विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए अपने सपनों को साकार करने में जुटे गौतम का यह संघर्षपूर्ण जीवन न केवल राज्य के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं बल्कि अनेक बहानों पर अपनी असफलताओं का दोष मढ़ने वाले लोगों को भी आईना दिखाता है।
(Chamoli Running Boy Gautam)
यह भी पढ़ें- फौज में भर्ती होने के जज्बे को लेकर नोएडा की सड़कों पर दौड़ने वाला कौन है उत्तराखंड का प्रदीप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम का परिवार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के गौचर क्षेत्र के पनाई गांव में रहता है। राजकीय इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा के छात्र गौतम के परिवार में चार लोग हैं। पिताजी बेरोजगार हैं और बड़ी बहन बीमार रहती है। जिस कारण घर का सारा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी गौतम पर आ गई। परंतु इन विपरीत परिस्थितियों में भी गौतम ने हार नहीं मानी, वह सुबह 3 बजे उठकर पहले पढ़ाई करता है। बाद में अग्निवीर भर्ती के लिए दौड़ लगाने जाता है और घड़ी में 5 बजकर 30 मिनट होते ही वो दुकान के लिए निकल जाता है और दौड़ते हुए शहर भर में अखबार बांटता है। सचमुच, गौतम के इस जज्बे को सैल्यूट है। सेना में भर्ती होकर मां भारती की सेवा करने का सपना लिए कड़कड़ाती ठंड में दौड़ते इस युवा की कहानी वास्तव में प्रेरणा स्रोत है। आपसे अपील है गौतम की इस संघर्षपूर्ण जीवन की खबर को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि नोएडा की सड़कों में देर रात 12 बजे उड़ान भरते उत्तराखंड के उस मेहनतकश युवा प्रदीप मेहरा की तरह गौतम का भविष्य भी सवर सकें। बता दें प्रदीप लड़का वहीं है जिसकी नोएडा की सड़कों पर दौड़ते हुए विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी, जिसके बाद तमाम संस्थान प्रदीप की मदद के लिए आगे आए थे।
(Chamoli Running Boy Gautam)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : प्रदीप मेहरा मिनर्वा अकादमी के लिए चयनित , सैन्य अफसर बनकर निकलेंगे बाहर