Sachin Kumar ASO UKPSC: धौलादेवी के सचिन कुमार ने उत्तीर्ण की उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा, ASO के पद पर हुए चयनित..
sachin kumar of dhauladevi almora passed ukpsc ASO exam result 2025 became govt officer success story uttarakhand news today: उत्तराखंड के होनहार युवा सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में आए दिन अपनी मेहनत के बदौलत विभिन्न क्षेत्रों में उच्च मुकाम हासिल कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफलता प्राप्त कर वो अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनते जा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष परीक्षा में सफलता हासिल की हो। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले के सचिन कुमार से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने सहायक सांख्यिकी अधिकारी ASO के पद पर चयनित होकर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़े :बधाई: गढ़वाल राइफल के राइफलमैन मोहित राणा अब सेना में बनेंगे अधिकारी IMA में हुआ चयन
Sachin Kumar ASO dhauladevi Almora: देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में सचिन कुमार ने बताया कि वह अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी विकासखंड के गांव मॉडम के रहने वाले हैं, जिन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सहायक सांख्यिकीय परीक्षा उत्तीर्ण की है। सहायक सांख्यिकीय परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात सचिन ASO के पद पर चयनित हुए है। सचिन ने UG, PG की शिक्षा एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा से प्राप्त की है। सचिन ने बताया कि वर्ष 2024 दिसंबर माह में उन्होंने यूजीसी नेट एक्जाम अर्थशास्त्र विषय से क्वालीफाई किया था और वर्तमान में वह अल्मोड़ा एसएसजे विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र विषय में पीएचडी शोध कार्य कर रहे हैं।
सचिन ने परिजनों को दिया अपनी सफलता का श्रेय
सचिन ने हाई स्कूल की परीक्षा जीआईसी बाराकूना से उत्तीर्ण की जबकि 11और 12 वीं की शिक्षा उन्होंने जीआईसी अल्मोड़ा से पूर्ण की है। सचिन ने अपनी इस विशेष उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता,अन्य परिजनों समेत समस्त गुरुजनों को दिया है। सचिन का कहना है कि बिना उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन के यह सफलता संभव नहीं थी। सचिन की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।