Connect with us
sagar mehra pawan bungla died in car Accident duni chahaj road Gangolihat Pithoragarh latest news live Uttarakhand breaking today
Image : social media ( Gangolihat car accident today)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Gangolihat Pithoragarh car Accident: खटीमा से गंगोलीहाट जा रही कार खाई में गिरी 2 की मौत

Gangolihat car accident today   : गहरी खाई में समाई कार दो लोगो की गई जिंदगी, परिजनो मे मचा कोहराम 

sagar mehra pawan bungla died in car Accident duni chahaj road Gangolihat Pithoragarh latest news live Uttarakhand breaking today : उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं का तांडव आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। भयावह सड़क हादसे से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी दुखद खबर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां गंगोलीहाट क्षेत्र में एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से 2 लोगों की मौत हो गई है।

बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त कार सवार खटीमा से अपने गांव आ रहे थे। यह हादसा घर से महज 7 किमी दूर डूनी से चहज मोटर मार्ग पर घटित हुआ। इस हादसे से जहां मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं गांव में भी मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़े :Chamoli accident: चमोली गोपेश्वर रामलीला देखकर लौट रहे किशोरों की स्कूटी हादसे में ग‌ई जिंदगी

दूनी चहज मोटर मार्ग पर हुआ हादसा Gangolihat Pithoragarh car accident news today:

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के डूनी गांव निवासी 30 वर्षीय सागर सिंह मेहरा उर्फ सुरेश पुत्र चंद्र सिंह और निगलटी गांव निवासी 35 वर्षीय पवन सिंह बुंगला पुत्र रघुवीर सिंह, बीते गुरुवार को दोपहर बाद ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा से अपनी ब्रेजा कार में सवार होकर गांव की ओर निकले थे।

बताया गया है कि रात 10 बजे के आसपास जैसे ही उनकी कार डूनी चहज मार्ग के पास पहुंची तो गांव से महज 7 किमी दूर अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे वाहन स्वामी एवं कार चालक सागर मेहरा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पवन बुंगला गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गंगोलीहाट कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पवन को 108 की मदद से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान पवन ने भी दम तोड दिया।

लंबे समय से खस्ता है चहज-दूनी मोटरमार्ग की हालत, स्थानीय लोगों ने बताया हादसे का जिम्मेदार

बताया जा रहा है कि दोनों मृतक युवक शादीशुदा थे। उनके असामयिक निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए चहज-दूनी मोटरमार्ग की खस्ताहालत को जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि बार-बार कहने के बावजूद भी सड़क की कार्यदाई संस्था पीएमजीएसवाई द्वारा मोटर मार्ग को सही नहीं कराया जा रहा है। क्षेत्र के समाजसेवी प्रकाश जोशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर लम्बे समय से जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं और दीवारें भी गिरी हुई है। जिसके लिए ग्रामीणों द्वारा क‌ई बार आंदोलन भी किया गया परंतु विभाग के कानों में जूं नहीं रेंग रही है। इसकी कारण यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ है।

परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप

पवन की मौत के मामले में परिजनों ने जिला अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है परिजनों का कहना है कि रात 1 बजे पवन को अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक वह अच्छी तरह से सांस ले रहा था। भर्ती होने के बाद उसे सांस लेने में दिक्कत आने लगी, परिजन इमरजेंसी में डॉक्टर के पास गए तो उन्होंने देखने से ही मना कर दिया और नर्स को बताने को कह दिया, जिसके चलते सुबह 4 बजे घायल ने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरीज की मौत के बाद डॉ. ने ईसीजी करवाया। उन्होंने कहा पवन की मौत अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से हुई है। मौत होने के बाद जब कागज मांगे गये तो उन्होंने पहले 9 नंबर में भेज दिया। फिर वहां से 18 नंबर में भेज दिया। सुबह के वक्त आपातकालीन सेवा में सिर्फ पीआरडी जवान और नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे दो युवक थे जबकि डॉक्टर कहीं नहीं दिखे।

अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही के आरोपों को बताया बेबुनियाद

वहीं अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। इस संबंध में इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की मरीज बेहोशी की हालत में लाया गया था, परिजनों को मुंह से कुछ न देने के लिए कहा गया था उसके बाद भी उसको पानी दे दिया गया। इलाज में कोई लापरवाही नहीं हुई है। पहले ही परिजनों को मरीज के गंभीर हालत में होने के बारे में बता दिया गया था।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!