Satpuli Pauri corruption news: कर्मचारियों का मोटी सैलरी लेने के बाद भी नहीं भर रहा पेट, लगातार ले रहे घूस, सतपुली ट्रेजरी का एसडीओ घूस लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार, ₹8000 घूस लेने का लगा आरोप..
satpuli treasury SDO kaushal kumar arrested taking bribe pauri Garhwal corruption news today: उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एसडीओ को विजिलेंस ने 8000 रुपये की घुस लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। इतना ही नहीं बल्कि विजिलेंस की टीम ने आरोपी के आवास पर छापेमारी कर साक्ष्य जुटाए हैं। घटना के बाद से अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।बताते चले घूस लेने का यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई सारे अधिकारी घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोचे गए हैं।
यह भी पढ़े :Uttarakhand News: मिड डे मील में बड़ा घोटाला, तीन करोड़ डकार गए उपनल कर्मचारी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौडी जिले के सतपुली स्थित ट्रेजरी कार्यालय के एसडीओ कौशल कुमार को विजिलेंस की टीम ने बीते गुरुवार को ₹8000 की घोष लेते हुए गिरफ्तार किया है। वही विजिलेंस ने आरोपी के सतपुली और दून स्थित आवास पर छापेमारी करते हुए पूछताछ शुरू की है। जबकि आरोपी को आज शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताते चले सतपुली नगर पंचायत मे साई एवं सर्विसेज कंपनी ने कूड़ा उठान का काम किया जिसके एवज में कंपनी को नगर पंचायत से ट्रेजरी के जरिए भुगतान किया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि नगर पंचायत ने कंपनी को करीब 10 लाख रुपए का भुगतान किया था, जबकि कंपनी ने भुगतान के लिए सतपुली कार्यालय में संपर्क किया।
8 हज़ार रुपये की घूस लेता पकड़ा गया अधिकारी
आरोप है कि यहां तैनात एसडीओ कौशल कुमार ने पैसा जारी करने को 10 हज़ार रुपये की घूस मांगी लेकिन बाद में ₹8000 मे अड गया। इसके बाद कंपनी संचालक ने विजिलेंस को इसकी शिकायत की और एक प्लान के तहत विजिलेंस ने अपनी टीम को सतपुली भेजा जहां पर कौशल को रंगे हाथ घुस लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।