Connect with us
Uttarakhand school closed due to heavy rain weather now govt make emergency pool of holiday latest news live
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand school holiday news)

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखण्ड: छुट्टियों से डामाडोल हुई पढ़ाई अब सरकार लागू करने जा रही है स्कूलों में आपातकालीन व्यवस्था

Uttarakhand school holiday news: स्कूलों में छुट्टियों का आपातकालीन पूल बनाने के तैयारी, शिक्षा विभाग की लापरवाही से छात्र-छात्राओं का भविष्य संकट में, बारिश के कारण जमकर बरसी छुटि्टयां, महज 92 दिन खुले स्कूल..

Uttarakhand school closed due to heavy rain weather now govt make emergency pool of holiday latest news live: उत्तराखंड के स्कूलों के लिए छुट्टियों का पूल बैंक बनाने की तैयारी पर जोर दिया जा रहा है ,जिसके चलते गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों की संख्या कम कर उन्हे पूल बैंक मे रखा गया है। ताकि इनका उपयोग मानसून में मौसम अलर्ट और कावड़ यात्रा की वजह से बंद होने वाले स्कूलों के लिए किया जा सके। गौर हो इस बार मानसून की बारिश ने विद्यालयों के शेड्यूल को पूरी तरह से बिगाडा जिसका असर छात्र छात्राओं की पढ़ाई पर पड़ा है। बताते चले शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग से छुट्टियों के पूल बैंक का प्रस्ताव तैयार करने की बात कहते हुए इसे जल्द कैबिनेट में लाने के बाद मंजूरी देने की बात कही है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand school half yearly exam: उत्तराखण्ड अर्धवार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में इस वर्ष भारी बारिश और आपदा के अलर्ट के चलते मानसून के दौरान 18 दिन स्कूलों को बंद रखा गया, जिसका असर सीधे छात्र छात्राओं की पढ़ाई पर पड़ा। जबकि हरिद्वार और ऋषिकेश में कावड़ यात्रा के चलते स्कूल 5 से 7 दिन तक बंद रहते हैं। हालांकि स्कूलों में 220 दिन अनिवार्य रूप से शिक्षण कार्य का प्रावधान रहता है, लेकिन बारिश आपदा और कावड़ की वजह से विद्यालयों का संचालन ठीक से नहीं हो पा रहा है। इसलिए बारिश और कावड़ की वजह से जो शिक्षण कार्य प्रभावित होगा उसकी भरपाई गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों को कम कर पूरी की जाएगी। जिसके संबंध में शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा विभाग छुट्टियों के लिए पूल बैंक का प्रस्ताव तैयार कर रहा है जिसे जल्द कैबिनेट में लाया जाएगा।

12 दिन का विशेष अवकाश

बताते चले मैदानी और सामान्य पर्वतीय जिलों में अभी 34 दिन का ग्रीष्मावकाश और 13 दिन का शीतकालीन अवकाश होता है, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 10 दिन और सर्दियों का अवकाश 37 दिन का होता है। दोनों क्षेत्रों में इन अवकाशों में कटौती करते हुए कम से कम 12 दिन का आपातकालीन अवकाश का कोटा तैयार किया जाएगा जिसे मानसून अलर्ट बर्फबारी गर्मी और कावड़ में आपातकालीन अवकाश के रूप में उपयोग किया जा सके।

अर्द्धवार्षिक परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी

शिक्षा सत्र 2025- 26 में अप्रैल माह में स्कूल 23 दिन, मई मे 20 दिन, जुलाई में 22 दिन अगस्त में 10 दिन और सितंबर में 17 दिन खुले रहे । इतना ही नहीं बल्कि महज 92 दिनों की पढाई के बाद विद्यार्थियों का अर्धवार्षिक परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया है। जिसके तहत बागेश्वर मे कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 17 अक्टूबर से शुरू होकर 8 नवंबर तक चलेंगी। हालांकि शासन से अर्द्धवार्षिक परीक्षा की घोषणा होने के बाद अब शिक्षकों और विद्यार्थियों में पाठ्यक्रम पूरा करने के होड़ लग गई है। इतना ही नहीं बल्कि कई विद्यालयों में तो शिक्षक अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन कर पाठ्यक्रम पूरा करने में जुटे हुए हैं।

अल्मोड़ा मे अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू वहीं अभी तक कई किताबें नही हुई उपलब्ध

अल्मोड़ा जिले में सरकारी शिक्षा व्यवस्था की पोल एक बार फिर से खुलती हुई नजर आ रही है जहाँ पर सीबीएससी पैटर्न वाले अटल उत्कृष्ट स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी है लेकिन अभी तक कई विषयों की पाठ्य पुस्तक उपलब्ध नहीं हो पाई है। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि कुछ किताबें अभी प्रकाशित तक नहीं हुई है जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।

स्कूलों में नहीं पहुंचीं ये किताबें

जीआईसी डीनापानी: कक्षा 12 की

अर्थशास्त्र, कक्षा नौ की हिंदी

जीआईसी हवालबाग: भूगोल, इतिहास

भाग-1 (हिंदी), अंग्रेजी, गणित की एक्टिविटी बुक, कक्षा 6 की बसंत भाग-1

कक्षा जीआईसी महाकालेश्वर, चौखुटिया छह की दीपकम, कक्षा 10 की संस्कृत, इंटर की रसायन विज्ञान भाग-2

जीआईसी दन्या, खेती, आरासल्पड़ में भी कई किताबें नहीं पहुंची हैं

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!