Uttarakhand school closed tomorrow heavy rain alert today holiday Pithoragarh nainital dehradun district news today: पिथौरागढ़ जिले के 3 विकासखण्डों में अवकाश घोषित, मुनस्यारी, डीडीहाट एवं धारचूला में बंद रहेंगे सभी स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र, नैनीताल, बागेश्वर और देहरादून में भी स्कूल बंद
Uttarakhand school closed tomorrow heavy rain alert today holiday Pithoragarh ,Nainital district news today उत्तराखण्ड में मौसम का कहर जारी है। सोमवार सुबह से ही प्रदेश के अधिकांश जिलों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है। इसी से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश के संबंध में सामने आ रही है। दरअसल पिथौरागढ़ जिले के धारचूला मुनस्यारी एवं डीडीहाट विकासखण्डों में मंगलवार 16 सितंबर एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही नैनीताल, बागेश्वर और देहरादून जिलों के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी 16 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया गया है।


यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather: उत्तराखण्ड इस वर्ष पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड अगले माह पहुंचेगा ला नीना
जी हां मंगलवार 16 सितंबर को धारचूला, मुनस्यारी एवं डीडीहाट विकासखण्डों तथा नैनीताल, बागेश्वर और देहरादून जिलों में संचालित 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी अर्धसरकारी एवं निजी विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे हालांकि मंगलवार 16 सितंबर को होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना यथावत आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: उत्तराखण्ड में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर 4 जिलों में आरेंज अलर्ट