Connect with us
school student rajeev dog bite case in paniyabora haldwani nainital uttrakhand latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Haldwani dog bite news)

UTTARAKHAND NEWS

Haldwani news: हल्द्वानी में कुत्तों का आतंक स्कूल जा रहे छात्र को काटा अस्पताल में भर्ती

Haldwani dog bite news: विद्यालय जा रहे 11 साल के छात्र को कुत्ते ने काटा, प्रदेश में बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक..

school student rajeev dog bite case in paniyabora haldwani nainital uttrakhand latest news today: उत्तराखंड में लावारिस पशुओं के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते अभी तक कई सारे लोग इन पशुओं के हमले का शिकार हो चुके हैं। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर स्कूल जा रहे 11 वर्षीय छात्र पर गली में घूम रहे पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते के हमले के बाद छात्र को वैक्सीन लगाकर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़े :Dehradun news: देहरादून जानलेवा साबित कुत्ते का काटना, रेबीज संक्रमित युवक ने तोड़ा दम

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के पनियाबोरा रोसिल के निवासी 11 वर्षीय राजीव स्कूल जाने के लिए घर से कुछ दूरी पर ही पहुंचा था कि तभी उस पर एक पालतू कुत्ता झपट पड़ा। जैसे ही कुत्ते ने बच्चे पर झपटा मारा तो उसकी चीख पुकार मच गई। बच्चे का शोर सुनकर कुत्ता उसे छोड़कर भाग गया। इसके बाद परिजन मौके पर उसे बेस अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे वैक्सीन लगाई व 2 दिन के लिए उसे अस्पताल भर्ती किया। बताते चले बेस अस्पताल में कुत्ते के काटने से हर रोज 40 से 50 मामले सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा नैनीताल समेत अन्य जगहों पर भी लावारिस कुत्तों का आतंक बरकरार है जिनसे निजात मिल पाना एक चुनौती बन गई है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!