Shivani Rana gram pradhan: B.Ed की छात्रा 21 वर्षीय शिवानी राणा चुनी गई निर्विरोध ग्राम प्रधान, दिलचस्प है नामांकन की कहानी..
Shivani Rana became gram pradhan of dhargaon tehri garhwal uttarakhand latest news today: उत्तराखंड के पंचायत चुनाव में इस बार अधिकांश युवाओं के हाथों में अपने गांव जिले व क्षेत्र की कमान आई है। इतना ही नहीं बल्कि उनके हाथों ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी आना इस बात का साफ संदेश है कि लोग अब अपने गांव ,क्षेत्र में बदलाव लाना चाहते हैं। ऐसी ही कुछ कहानी है टिहरी जिले की शिवानी राणा की जिन्हे गांव का निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना गया है। शिवानी को उपचुनाव में ग्राम प्रधान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है जो सबसे कम उम्र की टिहरी जिले की ग्राम प्रधान बनी है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand panchayat: उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव कार्यक्रम जारी, 20 नवंबर को वोटिंग
Shivani Rana tehri garhwal news today: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के घनसाली भिलंग क्षेत्र की ग्राम सभा धारगांव में पंचायत उपचुनाव में बीएड की छात्रा 21 वर्षीय शिवानी राणा को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना गया है। इसके साथ शिवानी टिहरी जिले की सबसे कम उम्र की ग्राम प्रधान बनी है। दरअसल बीते जुलाई माह में हुए पंचायत चुनाव में शिवानी ने प्रधान पद के लिए नामांकन भरा था ,लेकिन नामांकन पत्र जांच के दौरान उनकी उम्र 21 वर्ष से 3 माह कम पाई गई थी।
21 वर्ष की आयु पूरी होते ही शिवानी बनी प्रधान (tehri garhwal Ghansali Bhilang)
जन्मतिथि 16 अक्टूबर 2004 होने के कारण उस समय शिवानी का नामांकन रद्द हो गया था। लेकिन शिवानी ने 21 वर्ष की आयु पूरी करने के लिए 16 अक्टूबर 2025 का इंतजार किया और फिर उपचुनाव की प्रक्रिया में दोबारा नामांकन भरे जाने पर धारगांव से अकेले शिवानी ने नामांकन किया। अंतिम तिथि तक किसी भी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया।
शिवानी बनी निर्विरोध ग्राम प्रधान, गांव वालों के पूर्ण समर्थन से मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ( Tehri garhwal news Head of Village shivani rana)
पंचायत चुनाव के समय ही ग्राम सभा के लोगों ने स्पष्ट कर दिया था कि शिवानी ही उनकी अगली प्रधान होंगी। ग्रामीणों का कहना है कि भविष्य में यदि प्रधान पद सामान्य महिला वर्ग में आए तब भी वे शिवानी का ही समर्थन करेंगे। सहमति से उपचुनाव में कोई भी दूसरा उम्मीदवार सामने नहीं आया और शिवानी निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनी गई।
शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं शिवानी ( tehri garhwal breaking news)
बताते चले शिवानी चार भाई बहनों में से दूसरे नम्बर की है। शिवानी के पिता विशाल राणा वाहन चालक है जबकि शिवानी की माता सुमित्रा राणा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात है। शिवानी ने पिछले वर्ष एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी उत्तीर्ण की और इस सत्र में वह B.Ed कर रही है। शिवानी पढ़ाई जारी रखते हुए पंचायत की जिम्मेदारियां भी संभालेंगी। शिवानी का लक्ष्य शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना है। बताया जा रहा है कि धारगांव की सबसे बड़ी समस्या वहां के संकरे और क्षतिग्रस्त रास्ते हैं जिन पर शिवानी सबसे पहले ध्यान देंगी।