shooter Anvesha Rawat Manjari Pant : पौड़ी गढ़वाल जिले के हिल शूटिंग अकादमी की अन्वेशा रावत और मंजरी पंत का निशानेबाजी के लिए टीम इंडिया ट्रायल में हुआ चयन…...
shooter Anvesha Rawat Manjari Pant : उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , निशानेबाजी, स्प्रिंट चैंपियनशिप समेत एथलेटिक्स जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको पौड़ी जिले की अन्वेशा रावत व मंजरी पंत से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन निशानेबाजी के लिए टीम इंडिया ट्रायल में हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: देहरादून के नवीन राणा का वनडे क्रिकेट टीम में चयन, करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
shooter Anvesha Rawat pauri garhwal बता दें पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल स्थित हिल शूटिंग अकादमी की अन्वेशा रावत और मंजरी पंत का चयन निशानेबाज़ी के लिए टीम इंडिया ट्रायल्स के लिए हुआ है। दरअसल यह उपलब्धि उन्होंने 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच 67 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हासिल की है। इस प्रतियोगिता में राइफल इवेंट भोपाल और पिस्टल इवेंट दिल्ली में संपन्न हुआ। जिसमे हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अन्वेशा रावत ने भोपाल में 10 मीटर एयर राइफल कैटेगरी में अपनी सटीक निशानेबाजी से टीम इंडिया के ट्रायल्स में प्रवेश पाया है। जबकि एसडीआरएफ में इंस्पेक्टर मंजरी पंत ने दिल्ली में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल श्रेणी में शानदार प्रदर्शन कर ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा : रानीखेत के वरुण उप्रेती राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए चयनित बढ़ाया प्रदेश का मान
shooter Manjari Pant Pauri Garhwal इतना ही नहीं बल्कि अब दोनों निशानेबाज बेटियां आगामी फरवरी माह 2025 में नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में होने वाली भारतीय टीम चयन के लिए ट्रायल मे प्रतिभाग करती हुई नजर आने वाली है। हिल शूटिंग अकादमी के कोच धीरेंद्र नेगी ने दोनों बेटियों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि यह दोनों निशानेबाज पहली बार भारतीय टीम के ट्रायल्स के लिए चुनी गई है और उन्हें विश्वास है कि दोनों बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश प्रदेश का नाम रोशन करेंगी । अन्वेशा रावत और मंजरी पंत की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।