Connect with us
Smriti Rawat miss Uttarakhand 2025 from Pauri Garhwal
Image : social media ( Smriti Rawat miss Uttarakhand)

UTTARAKHAND NEWS

बधाई: पौड़ी गढ़वाल की स्मृति रावत बनी मिस उत्तराखंड 2025- Miss uttarakhand 2025

Smriti Rawat miss Uttarakhand: मूल रूप से पौड़ी जिले की रहने वाली स्मृति रावत के सिर सजा मिस उत्तराखंड का ताज, बढ़ाया क्षेत्र का मान

Smriti Rawat miss Uttarakhand 2025 from Pauri Garhwal: उत्तराखंड की होनहार बेटियां वर्तमान समय मे खेलकूद से लेकर नृत्य ,संगीत, कला, ब्यूटी कंटेस्ट, मॉडलिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ चढकर प्रतिभाग तो कर ही रही है लेकिन इसके साथ ही इन सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित महसूस करवा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको मूल रूप से पौड़ी जिले की रहने वाली स्मृति रावत से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने मिस उत्तराखंड 2025 का खिताब अपने नाम किया है।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड : चंपावत की गुंजन कुंवर ने किया मिस उत्तराखंड 2022 का खिताब अपने नाम GUNJAN KUNWAR MISS UTTARAKHAND

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के एकेश्वर ब्लॉक के चौबट्टा खाल के चौंदकोट गजेरा गांव की निवासी स्मृति रावत ने मिस उत्तराखंड 2025 का खिताब अपने नाम किया है । दरअसल हर साल की तरह इस वर्ष भी सिनमिट कम्युनिकेशंस द्वारा मिस उत्तराखंड 2025 का आयोजन किया गया था जिसके ग्रैंड फिनाले में 39 फाइनलिस्ट ने प्रतिभाग किया जिसमे स्मृति शीर्ष स्थान पर रही जबकि वैष्णवी लोहानी और आंचल फर्स्वाण सेकंड रनर अप रही। बताते चले स्मृति के पिता विनोद सिंह रावत भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जबकि स्मृति की माता आशा रावत गृहणी है। मिस उत्तराखंड 2025 का आयोजन इस वर्ष देहरादून के राजपुर रोड स्थित हयात सेनेटरी में किया गया था जहाँ पर 39 प्रतिभागियों ने सौंदर्य हुनर और कॉन्फिडेंस की शानदार परफॉर्मेंस के बलबूते पर विशेष स्थान हासिल किया।

वर्ष 2025 मिस उत्तराखंड का क्राउन रहा स्मृति के नाम

मिस उत्तराखंड के ग्रैंड फिनाले में तीन राउंड में प्रतिभागियों ने डिजाइनर ड्रेस का जलवा रैंप पर बिखेर कर जजों के कठिन सवालों का जवाब दिया जिसमें स्मृति कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद मिस उत्तराखंड 2025 का क्राउन अपने नाम करने में सफल रही। स्मृति की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!