Connect with us
Uttarakhand news: snowfall in uttarakhand hills area including Munsyari. Weather forecast for next three days.

SNOWFALL IN UTTARAKHAND

उत्तराखण्ड में फिर चली शीतलहर, मुनस्यारी समेत अन्य पहाड़ियां बर्फ से लदालद..

Uttarakhand: पहाड़ों की चोटियां हुई बर्फबारी (Snowfall) से सरोबार, सही साबित हुआ मौसम विभाग का पूर्वानुमान (Weather forecast)

बीते शुक्रवार से राज्य (Uttarakhand) में मौसम के करवट लेने से राज्य में ठंड बढ़ गई है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी (Snowfall) होने से जहां चारों धामों सहित मुनस्यारी, रूद्रप्रयाग, चोपाता, चकराता आदि की ऊंची-ऊंची चोटियां बर्फ से सरोबार नजर आई। वहीं मैदानी इलाकों में बारिश और शीतलहर चलने से ठंड में इजाफा हुआ। रविवार को गुनगुनी धूप पड़ने पर चोटियों पर पड़ी बर्फ की सफेद परत चांदी की तरह चमक उठी। जिसे देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ भी उमड़ पड़ी। जौनसार बावर क्षेत्र में भी पर्यटकों की यह भीड़ देखी गई। बात गढ़वाल मंडल की करें तो मौसम विभाग के पूर्वानुमान (Weather forecast) को सही साबित करते हुए यहां देहरादून के चकराता, मसूरी के अतिरिक्त चमोली जिले के औली, टिहरी गढ़वाल जिले के धनौल्टी, रूद्रप्रयाग में केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चोपता के साथ ही उत्तरकाशी जिले की ऊंची-ऊंची चोटियों पर शनिवार देर शाम तक बर्फ का दौर जारी रहा।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड: मौसम हुआ खराब, नीचे इलाकों में बारिश, चारधाम सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात से बढ़ी ठंड

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को राज्य के लगभग सभी पर्वतीय जिलों के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह से ही रुक-रुक कर हिमपात होता रहा। हिमपात होने से जहां कुमाऊं मंडल में मुनस्यारी के कालामुनि, बलाती बैंड और खलियाटॉप, बागेश्वर के कपकोट, धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात होने से चोटियां बर्फ से लकदक हो गई। खलियाटॉप में तो करीब 3 इंच तथा मिलम में बर्फ की एक फीट तक ऊंची बर्फ की परत नजर आई। बात अगर चारों धामों की करें तो केदारनाथ में जहां दो फीट बर्फ की चादर बिछी हुई है वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री के अलावा हर्षिल, धराली, जानकीचट्टी और हरकी दून में भी जबरदस्त बर्फ गिरी है। मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम का यह मिजाज बना रहेगा। अगले तीन दिनों तक जहां मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहने की चेतावनी जारी की है वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से चार जिलों में आज बारिश और बर्फबारी के आसार….

More in SNOWFALL IN UTTARAKHAND

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!