UTTARAKHAND NEWS
keshav thalwal: केशव थलवाल के टिहरी पुलिस पर गंभीर आरोप डंडों से पीटा पेशाब पिलाई
social media influencer keshav thalwal allegations on lambgaon tehri garhwal police case uttarakhand news today: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले केशव थलवाल ने टिहरी पुलिस पर लगाए गम्भीर आरोप, सिर पर की यूरीन, थूक पिलाया, जूता चटवाया, मानवता की हदें पार…
social media influencer keshav thalwal allegations on lambgaon tehri garhwal police case uttarakhand news today: उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है ,जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले केशव थलवाल ने टिहरी पुलिस पर मानवता की हदें पार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसे देखते ही लोग आक्रोशित होने लगे हैं।
आपको बता दें कि वायरल विडियो में केशव कहते हैं कि पुलिस प्रशासन ने अपने हाथ पर खुद खरोच मारी और उसके बाद चाकू उनके हाथ मे थमा कर उन्हे मुजरिम साबित किया। वहीं कई सारे लोग केशव का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल होनी अभी बाकी है लेकिन पुलिस इस पर अपनी सफाई देती हुई नजर आ रही है।
यह भी पढ़े :Nepal protest uttarakhand: उत्तराखण्ड बार्डर से लगे नेपाली जेलों से भागे कैदी, पुलिस SSB अलर्ट
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के प्रतापनगर के लम्बगांव के कुराण गांव के निवासी केशव थलवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से प्रसारित हो रहा है। जिसमें केशव टिहरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने 9 मई 2025 को अपने हाथ पर खुद खरोच मारी और चाकू केशव को पकड़ा दिया ताकि वह आरोपी साबित हो सके। इतना ही नहीं बल्कि केशव को टिहरी पुलिस कोटी चौकी ले गई जहाँ पर उन्हे नग्न अवस्था मे रात भर बेल्ट और डंडों से पीटा गया। हद तो तब पार हो गई जब एक पुलिस अधिकारी ने उनके सिर पर पेशाब तक की और उन्हे यूरीन पीने को कहा।
पुलिस ने पानी मे मिलाया थूक
पुलिस यही नहीं रुकी बल्कि केशव को जब प्यास लगने लगी तो उन्होंने पीने के लिए पानी मांगा जिसमें पानी में थूक कर उन्हें पानी पीने को कहा गया और अपना जूता तक चटवाया गया। केशव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि एक पुलिस अधिकारी का शराब माफियो से पैसे लेते हुए वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया गया था। जिसके बाद पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर उसका डिमोशन हो गया था।
चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में केशव थलवाल लगातार उठा रहे थे न्याय की मांग
बताते चले केशव थलवाल लंबे समय से सोशल मीडिया पर गलत के खिलाफ आवाज उठाते हुए कई बार पुलिस के खिलाफ वीडियो बना चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने उत्तराखंड के चर्चित अंकिता हत्याकांड में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए धरने पर बैठकर अन्याय के खिलाफ अपना समर्थन दिया था। जिसका वीडियो इंस्टाग्राम फेसबुक पर वायरल हो रहा है और लोग सीबीआई जांच की मांग करने लगे हैं ताकि सच का खुलासा हो सके।
पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश
वहीं दूसरी ओर टिहरी पुलिस ने जैसे ही केशव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता देखा तो उन्होंने तुरंत फेसबुक पेज में केशव के आपराधिक इतिहास की जानकारी दी। जिसमें वो कहते हुए नजर आए की केशव पर कई मामलो मे मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ अधिक देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि भले ही कोई अपराधी भी हो तो क्या पुलिस को उसके साथ इस तरह का आपत्तिजनक व्यवहार करना चाहिए। केशव 4 महीने बाद जेल से बाहर आए हैं जिन्होंने फेसबुक अकाउंट के जरिए पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है जिस पर जनता उनको पूर्ण समर्थन दे रही है। वहीं, लंबगांव थाने के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने इन आरोपों को झूठा और निराधार बताया है।
IG गढ़वाल ने दिए जांच के आदेश
टिहरी के लंबगांव के युवक के साथ पुलिस अधिकारियों की ओर से मारपीट का प्रकरण संज्ञान में आते ही आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने इसकी रिपोर्ट एसएसपी टिहरी से तलब की है। आईजी के निर्देशों पर एसएसपी आयुष अग्रवाल ने मामले की जांच नरेंद्रनगर सीओ को सौंपी है, सीओ को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी के साथ ही आईजी ने स्पष्ट किया है कि रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने cbcid जांच की करी मांग
केशव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने इस प्रकरण पर cbcid जांच करवाने की माँग करते हुए दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।
