Connect with us
Srishti Gaur of yamkeshwar pauri Garhwal passed neet exam selected govt medical College almora for MBBS
Image : social media ( Srishti Gaur MBBS pauri)

UTTARAKHAND NEWS

बधाई: पौड़ी गढ़वाल की सृष्टि ने उत्तीर्ण की NEET परीक्षा, गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज में हुआ चयन

Srishti Gaur MBBS pauri: यमकेश्वर की सृष्टि गौड़ ने उत्तीर्ण की नीट परीक्षा, अल्मोड़ा में एमबीबीएस कोर्स के लिए हुई चयनित..

Srishti Gaur of yamkeshwar pauri Garhwal passed neet exam selected govt medical College almora for MBBS: उत्तराखंड की होनहार बेटियों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नीट परीक्षा में विशेष उपलब्धि हासिल कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको पौड़ी जिले की सृष्टि गौड से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है जिसके चलते उनका चयन अल्मोड़ा जिले के सोबन सिंह जीना गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में एमबीबीएस के लिए हुआ है।

यह भी पढ़े :बधाई: पौड़ी गढ़वाल के वैभव ने उत्तीर्ण की Neet परीक्षा बिना कोचिंग के देशभर में मिली अच्छी रैंक

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के सार गांव की निवासी सृष्टि गौड़ ने वर्ष 2025 की नीट परीक्षा में विशेष उपलब्धि हासिल की है जिसके चलते सृष्टि का चयन अल्मोड़ा जिले के सोबन सिंह जीना गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में एमबीबीएस के लिए हुआ है। बताते चलें सृष्टि शिवानंद गौड़ और सुनीता गौड़ की सुपुत्री है जो पढ़ाई में होनहार है। सृष्टि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। सृष्टि की माता सुनीता बताती है कि उनके पति शिवानंद ने सृष्टि के सपने को पूरा करने में उनके साथ दिया है इतना ही नहीं बल्कि सृष्टि को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित भी किया। सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले सृष्टि ने ऑल इंडिया में कठिन परिश्रम के बलबूते पर इस उपलब्धि को हासिल कर पूरे गांव का मान बढ़ाया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!