Sumit Nagarkoti Almora: सूमित ने छोटे से गांव से हासिल किया यह मुकाम, अब नीदरलैंड में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, बढ़ाया प्रदेश का मान, आप भी दें बधाई….
Sumit Nagarkoti Almora
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को, उनके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नही होते…
इन चंद पंक्तियों को एक बार फिर सही साबित कर दिखाया है उत्तराखंड के एक छोटे से गांव ताल्लुक रखने वाले एक प्रतिभाशाली युवा ने, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा विकासखण्ड के गौलीमहर(गौजानी) गांव निवासी सुमित नगरकोटी की, जो आगामी 15 अप्रैल से नीदरलैंड में आयोजित होने वाली अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इस प्रतियोगिता में सुमित भारत की ओर से ऊंची कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। यह भी पढ़ें- बधाई : टिहरी गढ़वाल की पर्वतारोही अमीषा करेंगी डेफ ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व..
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शनसे खास बातचीत में सुमित ने बताया कि वर्तमान में वह राजकीय इंटर कॉलेज लमगड़ा में 12वीं कक्षा के छात्र हैं। उन्हें बचपन से ही खेलकूद में रूचि है। जिस कारण वह पढ़ाई के साथ ही खेल कूद में भी हिस्सा लेते रहते हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपने विद्यालय का नाम रोशन करने के साथ ही वह राज्य स्तरीय विध्यालयी खेल कूद प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल सहित कई पदक अपने नाम कर चुके हैं। जिला एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने के उपरांत उन्होंने बीते दिसंबर माह में महाराष्ट्र के चंद्रपुर में आयोजित हुई 67वीं राष्ट्रीय विद्यालयी एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था। बता दें कि इस प्रतियोगिता में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देते हुए समूचे देश में दूसरा स्थान हासिल कर न सिर्फ अपने जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया बल्कि नीदरलैंड में आयोजित होने वाली अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता के लिए भी अपना स्थान पक्का किया। बताते चलें कि एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुमित के पिता गोपाल सिंह नगरकोटी जहां गांव में ही खेती-बाड़ी कर परिवार की आजीविका चलाते हैं वहीं उनकी मां चंपा देवी एक कुशल गृहिणी हैं। एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुमित का पहाड़ के एक छोटे से गांव से अंतराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने यह का सफर वाकई राज्य के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।