Connect with us
Suraj Negi Martyr Uttarakhand from Pauri Garhwal in Jammu Kashmir
Image : social media ( Suraj Negi Martyr Uttarakhand)

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड का जवान सूरज सिंह नेगी जम्मू कश्मीर में शहीद – Suraj Negi Martyr Kashmir

Suraj Negi Martyr Uttarakhand  : गोरखा रेजीमेंट में तैनात उत्तराखंड के सूरज सिंह नेगी जम्मू कश्मीर मे हुए शहीद, 25 वर्ष की आयु में देश के लिए दिया सर्वोच्च बलिदान ,…

Suraj Negi Martyr Uttarakhand from Pauri Garhwal in Jammu Kashmir  : जम्मू कश्मीर के बारामूला से समूचे प्रदेशवासियों के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर गोरखा रेजीमेंट में तैनात पौड़ी जिले के निवासी 25 वर्षीय राइफलमैन सूरज सिंह नेगी मां भारती की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही शहीद के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़े :Priyavrat Painuli Assam rifles: ऋषिकेश के प्रियव्रत पैन्यूली मणिपुर में ड्यूटी के दौरान शहीद

Gorakha regiment soldier rifleman Suraj Singh Negi Martyr kotdwar Pauri Garhwal in baramulla jammu Kashmir: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के कोटद्वार के लालपुर के वार्ड 19 के निवासी 25 वर्षीय सूरज सिंह नेगी पुत्र प्रेम सिंह नेगी गोरखा रेजीमेंट में तैनात थे। सूरज इन दिनों जम्मू कश्मीर के बारामूला में अपनी सेवाएं दे रहे थे। दरअसल 14 राष्ट्रीय राइफल्स के राइफलमैन सूरज की बटालियन रुड़की स्थानांतरित होनी थी लेकिन इस बीच बीते शुक्रवार को सीमा क्षेत्र में आतंकी मुठभेड़ मे क्रॉस फायरिंग के दौरान सूरज को गोली लगी जिसके कारण वो शहीद हो गए। सूरज वर्ष 2021 में भारतीय सेना की गोरखा रेजीमेंट में भर्ती हुए थे।

दो भाईयो मे छोटे भाई थे सूरज

सूरज दो भाइयों में छोटे थे जो सितंबर माह में ही छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटे थे। सूरज की शहादत की खबर सुनते ही उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। आज रविवार को सूरज का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से कौड़िया कैम्प पहुुंचेगा। जहां पर अंतिम दर्शनों के लिए उनके पार्थिव शरीर को लालपुर स्थित आवास पर ले जाया जाएगा, वहीं उन्हें पैतृक घाट पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!