Connect with us
Tailor bahadur singh of Madkot died due to wasp sting tataiya in Pithoragarh Uttarakhand news today
Image : social media ( Madkot Pithoragarh tataiya news)

UTTARAKHAND NEWS

Pithoragarh wasp tataiya news: मदकोट में टेलर की ततैया के काटने से चली गई जिंदगी

Madkot Pithoragarh tataiya news  : ततैया के काटने से गई टेलर की जिंदगी, परिजनों मे मचा कोहराम..

Tailor bahadur singh of Madkot died due to wasp sting tataiya in Pithoragarh Uttarakhand news today  : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर ततैया के काटने से एक व्यक्ति की जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बताते चले प्रदेश में यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई सारे लोग ततैया के काटने से अपनी जिंदगी गवा चुके है।

यह भी पढ़े  :Tataiya attack Uttarkashi News: उत्तरकाशी में भाई बहन पर ततैयों का हमला, मासूम की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के मदकोट के 55 वर्षीय बहादुर सिंह पुत्र गंगा सिंह का परिवार मदकोट से 5 किलोमीटर दूर रहता है। इतना ही नहीं बल्कि बहादुर सिंह सिलाई का काम करते थे जो रोजाना गांव से मदकोट अपनी दुकान पर आते थे। वहीं बीते शनिवार को वह घर से दुकान के लिए पैदल जा रहे थे। तभी इस दौरान उन पर ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों द्वारा उन्हें घायल अवस्था मे मदकोट अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मुनस्यारी रेफर किया गया।

बहादुर सिंह ने उपचार के दौरान तोडा दम 

हालांकि बहादुर सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल ले जाने को कहा लेकिन जैसे ही बीते देर शाम को परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो कुछ देर बाद उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!