Connect with us
taxy driver Anand Singh of betalghat died in kainchi dham firing nainital uttarakhand latest news today
Image : social media ( Kainchi dham firing nainital)

UTTARAKHAND NEWS

Nainital news: कैंची धाम के पास गोली चलने से बेतालघाट के टैक्सी चालक की गई जिंदगी

Kainchi dham firing nainital  : गोली लगने से चली गई टैक्सी चालक की जिंदगी, परिजनों मे पसरा मातम.. 

taxy driver Anand Singh of betalghat died in kainchi dham firing nainital uttarakhand latest news today  : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है ,जहां पर लाइसेंस रिवाल्वर को लेकर चल रही बातचीत के बीच अचानक से रिवाल्वर से गोली चल गई। जिसकी चपेट में आने से टैक्सी चालक की जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़े :Gangolihat Pithoragarh news: पिथौरागढ़ बहन को घर छोड़ने जा रहे भाई की चली गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के बेतालघाट के गरखेत, ग्राम सभा पांग कटारा निवासी 36 वर्षीय आनंद सिंह साही टैक्सी चालक थे। जो बीते शुक्रवार को कैंची धाम आश्रम के पास एक निजी होटल में कुछ लोगों के साथ बैठे हुए थे। इस दौरान लोगो के बीच लाइसेंसी रिवाल्वर को लेकर बातचीत चल रही थी। इतने में ही अचानक से रिवाल्वर की खींचातानी में एक्सीडेंटल गोली चल गई जो सीधा आनंद सिंह के गले में जा लगी, जिसके कारण उनके गले से खून निकलने लगा और अत्यधिक रक्त बहने से उनकी जिंदगी चली गई।

टैक्सी चालक की गोली लगने से मौत

जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली उन्होंने तुरंत जांच के आधार पर घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर को घर से बरामद किया। बताया जा रहा है कि रिवाल्वर रमेश किरौला के नाम पर दर्ज है, जिनके बच्चों को मृतक आनंद स्कूल लेने छोड़ने जाते थे। दरअसल आनंद पेशे से ड्राइवर थे, जो किरौला रेस्टोरेंट के मालिक के पास भी काम किया करता थे। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी घटना की जांच पड़ताल जारी है। बरहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!