Connect with us
Tehri Garhwal Chamba Abhishek Sajwan lieutenant Army passout OTA Chennai
Image : social media ( Abhishek Sajwan lieutenant Army)

UTTARAKHAND NEWS

टिहरी गढ़वाल के अभिषेक सजवाण भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट OTA चेन्नई से हुए पास आउट

Abhishek Sajwan lieutenant Army: टिहरी के अभिषेक सजवाण भारतीय सेना में पैराशूट रेजिमेंट में बने लेफ्टिनेंट, OTA चेन्नई से हुए पास आउट..

Tehri Garhwal Chamba Abhishek Sajwan lieutenant Army passout OTA Chennai: उत्तराखंड के हर युवा का सपना होता है भारतीय सेना में शामिल होकर देश के प्रति अपना जीवन समर्पित करना। यह सपना देखना जितना आसान होता है उतना ही मुश्किल होता है इस मुकाम को हासिल करना लेकिन बावजूद इसके कई सारे युवा अपनी प्रतिभा के दम पर भारतीय सेना में शामिल होकर अपना विशेष योगदान देश की रक्षा में देते हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो आज हम आपको टिहरी जिले के अभिषेक सजवाण से रूबरू करवाने वाले हैं जो पासिंग आउट परेड चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी OTA से पास आउट होकर पैराशूट रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट बने हैं।

यह भी पढ़े :Suraj Mehra Army Leftinent: उत्तराखण्ड के सूरज मेहरा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पिता रह चुके हैं सूबेदार

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के चंबा के कोट मखलोगी मनियार के रहने वाले अभिषेक सजवाण आज 6 सितंबर को पासिंग आउट परेड चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी OTA से पास आउट हुए है। जिसके पश्चात अभिषेक भारतीय सेना मे पैराशूट रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट के पद पर न सिर्फ कमीशन हुए हैं बल्कि उन्होंने पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। दरअसल अभिषेक ने अपनी इंटरमीडिएट की शिक्षा श्री देव सुमन राजकीय इंटर कॉलेज चंबा से प्राप्त की है। जिसके बाद अभिषेक ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा सामरिक विषय से एस आरटी परिसर बादशाहीथौल टिहरी से उत्तीर्ण की है। अभिषेक के लिए अकादमी तक पहुंचने का रास्ता बिल्कुल भी आसान नहीं था लेकिन बावजूद इसके उन्होंने सशस्त्र बलों में शामिल होने का कड़ा प्रयास किया और कभी हार नहीं मानी ।

अभिषेक ने अपने मामा से ली प्रेरणा

अभिषेक ने डेकाथलान के पर्वतारोहण अनुभाग के साथ काम किया जहां उन्होंने लचीलापन और टीमवर्क विकसित किया। अभिषेक ने अपने मामा मानवीर सिंह से प्रेरणा ली जो 5 गढ़वाल राइफल्स से रिटायर्ड अधिकारी है। इतना ही नहीं बल्कि अभिषेक ने अपने मामा से प्रेरित होकर पर्वतारोहण कयाकिंग मे महारत हासिल करके 100 किलोमीटर की अल्ट्रा मैराथन दौड़ पूरी कर सीमाओं को पार किया जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक दृढ़ता दोनों ही मजबूत हुई। बताते चले अभिषेक एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिन्होंने पहली बार एनसीसी में वरिष्ठ अवर अधिकारी एसओयू के रूप में अपने नेतृत्व व कौशल का प्रदर्शन किया। एनसीसी में उनके कार्यकाल में एक बख्तर रेजीमेंट के साथ सेना में जुड़ाव और एक राष्ट्रीय एकता रही जिसकी बदौलत उन्होंने सैन्य आकांक्षाओं की नींव रखी। बताते चले अभिषेक सुषमा सजवाण व कुलबीर सिंह सजवाण के सुपुत्र है। अभिषेक की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!