Connect with us
tent house jwalapur businessman bijendra chauhan died car Accident kankhal haridwar road uttarakhand latest news today:
फोटो सोशल मीडिया Haridwar car Accident news

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Haridwar car Accident today: हरिद्वार सगाई से लौट रहे व्यापारी की कार हादसे में गई जिंदगी

tent house jwalapur businessman bijendra chauhan died car Accident kankhal haridwar road uttarakhand latest news today: हरिद्वार में भीषण सड़क हादसा: सगाई समारोह से लौट रहे ज्वालापुर के व्यापारी की मौत, पत्नी सहित चार घायल — चालक फरार

tent house jwalapur businessman bijendra chauhan died car Accident kankhal haridwar road uttarakhand latest news today: उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। खासतौर पर शादी के सीजन में हो रहे बेतहाशा सड़क हादसों से क‌ई परिवारों की खुशियां मिनटों में ही मातम में तब्दील हो जा रही है। भयावह सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां लक्सर मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ज्वालापुर के व्यापारी बिजेंद्र कुमार चौहान (60) की मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक अपने परिवार के साथ सगाई समारोह से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान यह भीषण हादसा घटित हो गया।

बताया गया है कि यह भीषण हादसा उस समय घटित हुआ जब बिजेंद्र कुमार की कार को तेज रफ्तार लोडर वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बिजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड दिया। हादसे में उनकी पत्नी और परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हैं। हादसे के बाद लोडर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें: Tehri Garhwal JE fire news: टिहरी गढ़वाल कमरे में लगी आग जेई की चली गई जिंदगी

सगाई कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा kankhal haridwar car Accident news today

बिजेंद्र चौहान अपने परिवार के साथ फेरूपुर स्थित निर्भया फार्म हाउस में सगाई समारोह में शामिल होने के बाद ज्वालापुर लौट रहे थे। जैसे ही वाहन कनखल थाना क्षेत्र के मिस्सरपुर स्थित मैंगो फार्म हाउस के नजदीक पहुँचा, तेज रफ्तार से पीछे आ रहे लोडर ने कार को इतनी ताकत से टक्कर मारी कि कार कई मीटर तक उछलती चली गई और बीच सड़क पर रुक गई। पहले से ही संकरी सड़क पर अचानक हुई इस टक्कर के बाद भारी जाम लग गया और आसपास के लोग तत्काल मदद के लिए दौड़ पड़े।
यह भी पढ़ें- Chamoli news: नारायणबगड़ चमोली में पति ने खत्म कर दी पत्नी की जिंदगी नाले में दबाया शव

राहगीरों ने निकाला बाहर, लेकिन व्यापारी को बचाया नहीं जा सका bijendra chauhan jwalapur businessman

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने क्षतिग्रस्त कार के दरवाजे तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला। घायल अवस्था में उन्हें पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बिजेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी पत्नी कमलेश, आभा, सतीश और 10 वर्षीय निकुंज को गंभीर चोटें आई हैं। सभी का उपचार जारी है और उनकी हालत पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Haridwar bike accident: हरिद्वार पासपोर्ट बनाने जा रहे सगे भाइयों की बाइक हादसे में गई जिंदगी

कार और लोडर दोनों क्षतिग्रस्त — हादसे का वीडियो वायरल laksar haridwar road car Accident today 

टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि लोडर वाहन का आगे का हिस्सा भी चकनाचूर हो गया। उसी दौरान किसी राहगीर ने घटना का वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में कार की टूटी हालत, रोड पर बिखरे सामान और घायलों को बाहर निकालते लोग दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि बीते गुरुवार सुबह भी इसी मार्ग पर एक दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो चुकी थी, ऐसे में शाम की घटना ने लोगों में और अधिक भय का माहौल पैदा कर दिया है।
यह भी पढ़ें- Pati Champawat news: चम्पावत पाटी जंगल में गहरी खाई में गिरने से महिला की गई जिंदगी

पुलिस ने वाहन कब्जे में लिया, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस पहुंची और लोडर वाहन को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, “व्यापारी बिजेंद्र कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आरोपी चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।”
यह भी पढ़ें- Haridwar news: कनखल हरिद्वार घर बाहर खेल रही बच्ची को कार ने रौंदा मासूम की गई जिंदगी

परिवार में मातम — व्यापारी समुदाय भी सदमे में

बिजेंद्र चौहान ज्वालापुर क्षेत्र में टेंट हाउस व्यवसाय से जुड़े थे और सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के व्यापारी और स्थानीय लोग भी अस्पताल और घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाते नजर आए।
यह भी पढ़ें- IFS Parag Madhukar dhakate: रूद्रप्रयाग CM धामी के विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते घोड़े से गिरे एम्स रेफर

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!