Connect with us
Dehradun Emergency siren earthquake mock drill held tomorrow 15 november Uttarakhand latest news live today
Image : सांकेतिक फोटो ( Dehradun emergency siren news)

UTTARAKHAND NEWS

Dehradun siren news today: देहरादून में बजेंगे इमरजेंसी साइरन, कल होगी भूकंप की मॉक ड्रील

Dehradun emergency siren news: राजधानी देहरादून में बजेंगे सायरन, घबराने की आवश्यकता नहीं, भूकंप की संभावित आपदा से निपटने की तैयारी के लिए होगी मॉक ड्रिल

Dehradun Emergency siren earthquake mock drill held tomorrow 15 november Uttarakhand latest news live today: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर आगामी 15 नवम्बर को प्रशासन की ओर से भूकंप की संभावित आपदा से निपटने की तैयारी चल रही है। इतना ही नहीं बल्कि इस संबंध में जिले के विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल होगी इसके साथ ही सायरन भी बजते हुए सुनाई देंगे।जिसके संबंध में जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सायरनो की आवाज पर घबराए नही।

यह भी पढ़े :Uttarakhand Mock Drill: देहरादून के इन क्षेत्रों में बजेंगे एयर रेड सायरन मॉक ड्रिल तैयारी पूरी

Dehradun latest news live today: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून में आगामी 15 नवंबर की सुबह 9:30 बजे से सुबह 10:00 तक अलग-अलग स्थानों पर भूकंप की संभावित आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल होगी। मॉक ड्रिल को लेकर सभी एजेंसियों के साथ टेबल टॉप एक्सरसाइज की गई है। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने मॉक ड्रिल को लेकर कहा कि इसका उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया समन्वय और राहत कार्यों की दक्षता को परखना है। मॉक ड्रिल के दौरान भूकंप आने की काल्पनिक स्थिति तैयार की जाएगी ताकि ड्रिल के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया जा सके।

जिले मे 15 नवंबर को होगी मॉक ड्रिल (dehradun mock drill news)

डीएम सविन बंसल ने इस अभ्यास में प्रशासन पुलिस स्वास्थ्य विभाग अग्निशमन दल, पीआरडी, डीआरएफ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत जिले की तमाम एजेंसियो के भाग लेने की बात कही है। इतना ही नहीं बल्कि सिविल डिफेंस सिस्टम को परखने के लिए इमरजेंसी सायरन भी बजाए जाएंगे। जिसके तहत लोगों से खास अपील की गई है कि 15 नवंबर को इमरजेंसी सायरन की तेज आवाज सुनाई देने पर घबराएं नहीं क्योंकि यह सायरन अभ्यास के लिए बजाए जाएंगे। देहरादून में एक साथ 10 स्थानों पर आपदा राहत एवं बचाव कार्य को लेकर मॉक ड्रिल अभ्यास होगा जिसके लिए विभिन्न क्षेत्र चयनित किए गए हैं।

इन जगहो पर होगी मॉक ड्रिल ( Dehradun breaking news)

तहसील सदर के अंतर्गत 06 प्रमुख स्थान कोरोनेशन अस्पताल, महाराणा प्रताप स्टेडियम, आईएसबीटी, विद्युत उप केंद्र आराघर, जल संस्थान खंड दिलाराम चौक तथा पैसिफिक मॉल के आसपास मॉक अभ्यास किया जाएगा। कालसी के अंतर्गत पाटा गांव एवं राइका कस्तूरबा गांधी में अभ्यास किया जाएगा। विकास नगर में औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई तथा ऋषिकेश में टीएचडीसी के पास मॉक अभ्यास किया जाएगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!