Haridwar news today: बारिशके चलते एक मकान की छत गिरने से 12 लोग मलबे में दबे जिनमें से दो बच्चों की मौके पर हुई मौत
Haridwar news today भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के पर्वतीय तथा मैदानी क्षेत्र से भारी नुकसानों की खबरें सामने आ रही है इसी बीच इस वक्त की बड़ी खबर हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र से सामने आ रही है जहां भारी बारिश के कारण रुड़की के भंवरी गांव में मौज डेरा में एक पुराने मकान की छत गिरने से 12 लोग मकान के मलबे में दब गए जिनमें से दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत भी हो गई तथा तीन लोग गंभीर घायल हो गए।
यह भी पढ़िए:पिथौरागढ़ में भारी बारिश से एक मकान धराशाई, तीन क्षतिग्रस्त, खतरे की जद में आए 15 परिवार
Roorkee house collapse news घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रुड़की से राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। वही बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया है।मकान गिरने की सूचना से ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने एक बेहद तेज आवाज सुनी जिससे वे सहम गए आवाज इतनी तेज थी कि चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। इसके बाद वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मलबे में फंसे लोगों को बचाने में जुट गए तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।