Rudraprayag news today:रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ यात्रा पैदल पड़ाव के मीठा पानी मार्ग पर ढाबा ढहा, मलबे मे दबकर 7 तीर्थयात्री हुए घायल…
Rudraprayag news today उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ पैदल मार्ग पर यात्रा के दौरान अक्सर हादसों की खबर सामने आती रहती है। ऐसे ही एक हादसे की खबर केदारनाथ के मीठा पानी मार्ग से सामने आ रही है जहां पर एक दुकान अचानक से भरभरा कर गिर गई जिसके चलते दुकान मे बैठे सात तीर्थ यात्री मलबे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़िए:हल्द्वानी में आगजनी की बड़ी घटना तीन कारे एक साथ जलकर खाक, देखिए वीडियो….
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की देर रात को रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ पैदल मार्ग के मीठा पानी के पास एक कच्ची दुकान ( ढाबा) अचानक से भरभरा कर गिर गया जिसके चलते दुकान मे बैठे ग्वालियर ,मध्य प्रदेश, दिल्ली फरीदाबाद के 7 तीर्थयात्री मलबे मे दब गए। तभी हरियाणा सोनीपत के तीर्थ यात्री ने डीडीएमओ को सूचना दी की केदारनाथ यात्रा पडा़व पर मीठा पानी के पास एक ढाबा अचानक से टूट गया है जिसके चलते ढाबे में बैठे अनेक तीर्थ यात्री मलबे में दब गए हैं सूचना मिलते ही डीडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया और मलबे मे दबे सात घायल तीर्थयात्रियों को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें गौरीकुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके पश्चात सभी घायलों को बेस चिकित्सालय श्रीनगर लाया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। वहीं अन्य दो घायल तीर्थ यात्रियों की हालत गंभीर है जिसे देखते हुए आज मंगलवार को उन्हें ऋषिकेश एम्स अस्पताल भेजा गया है।
घायलों की सूची
० निकान्त यादव (14 ) पुत्र शिव सिंह यादव। निवासी- ग्वालियर ( मध्यप्रदेश)
० रीना यादव (36) पत्नी शिव सिंह यादव निवासी-ग्वालियर ( मध्यप्रदेश)
० रेखा यादव (35) पत्नी प्रताप सिंह निवासी- ग्वालियर ( मध्यप्रदेश)
० आराध्य यादव (13) पुत्र प्रताप सिंह निवासी- ग्वालियर ( मध्यप्रदेश)
० श्रेयांश (13) पुत्र प्रताप सिंह निवासी- ग्वालियर (मध्यप्रदेश)
० कार्तिक यादव (09) पुत्र शिव सिंह निवासी- ग्वालियर ( मध्यप्रदेश)
० उज्ज्वल भाटिया(23) पुत्र सुनील अनैजा। निवासी- फरीदाबाद (दिल्ली)