Uttarkashi max accident today : बड़कोट में सड़क हादसा, 80 मीटर गहरी खाई में गिरा बोलेरो वाहन, एक की गई जिंदगी…
Uttarkashi max accident today: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ पर स्यालव गांव से बड़कोट की ओर आ रहा बोलेरो वाहन 80 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें वाहन चालक की मौके के पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनो को दे दी गई है जिसके बाद से उनके परिजन गहरे सदमे मे है । बताते चलें पहाड़ी इलाको मे रोजाना इस तरह के सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है ।
यह भी पढ़ें- Tehri bus accident: टिहरी गढ़वाल यमुनोत्री जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त मची चीख पुकार
Uttarkashi accident news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र के नौगांव ब्लॉक के स्यालव गांव के निवासी 27 वर्षीय संतोष पुत्र बूटा राम बीते रविवार की सुबह करीब 3 -4 बजे के आस पास बोलेरो वाहन संख्या ( UK03TA 11 42 ) में सवार होकर बड़कोट की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनका वाहन नगाणगांव से लगभग 1 किमी पहले नौगांव ब्लॉक के स्यालव-कुर्सिल मोटर मार्ग पर पहुँचा तो अनियंत्रित होकर 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिसके चलते वाहन चालक संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां से मृतक के शव को कब्जे में लेकर इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई । घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें- Nainital News: भीमताल में गधेरे में बहने से महिला की गई जिंदगी