Connect with us
Uttarakhand news today: raju killed dehradun guldar attack.
Image : सांकेतिक फोटो ( Dehradun guldar attack today)

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून

Dehradun guldar news: देहरादून गुलदार ने युवक को बनाया निवाला 5 दिन पूर्व हुई थी मां की अंत्येष्टि

Dehradun guldar attack today : 5 दिन पहले मां की हार्ट अटैक से हुई थी मौत अब बेटे को गुलदार ने बनाया निवाला, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़..

Dehradun guldar attack news today:  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर हरिद्वार के रहने वाले एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के मुताबिक अभी घर में मां की चिता की आग ठीक से ठंडी भी नहीं हुई थी कि उसी घर में 5 दिन के भीतर दूसरी घटना घटित हो गई जिसमें एक युवक को गुलदार ने अपना निवाला बनाया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

यह भी पढ़े :Uttarakhand guldar: गुलदार ने खटीमा पिथौरागढ़ में 19 मवेशियों को बनाया निवाला

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रहने वाले व वर्तमान मे देहरादून के निवासी 36 वर्षीय राजू की माँ का 5 दिन पहले ही देहांत हुआ था जिसकी चलते राजू ने अपनी मां को मुखाग्नि दी थी और इसके बाद से राजू घर पर ही था लेकिन 13वीं में पैसों की कमी ना आ जाए इसलिए राजू अपने छोटे भाई संजू के साथ बीते 30 मई की सुबह जंगल में काम पर निकल गया था। दरअसल राजू जंगलों में पत्ते तोड़ने का काम करता है। जानकारी के मुताबिक जैसे ही राजू बीते शुक्रवार को जंगल में पत्ते तोड़ रहा था तभी गुलदार ने उस पर आत्मघाती हमला कर दिया जिसे देखकर राजू का छोटा भाई घबराकर किसी तरह जान बचाकर भागकर घर पहुंचा जहां पर उसने इस पूरे प्रकरण की जानकारी अपने परिजनों को दी। खबर को सुनते ही राजू के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया वहीं वन विभाग और पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर राजू का शव बरामद किया।

पांच दिन पहले हुई थी माँ की मौत ( Dehradun guldar attack today) 

बता दे राजू 6 भाई बहन थे और कुछ समय पहले ही राजू के पिता की हादसे मे मौत हुई थी जबकि पिता की मौत के कुछ समय बाद राजू का छोटा भाई भी अचानक दुनिया छोड़ गया था इतना ही नहीं बल्कि पांच दिन पहले राजू की मां की हार्ट अटैक से मौत हुई थी और अब 6 भाई बहनों में सबसे बड़े भाई राजू की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आस पड़ोस के लोगों ने राजू को काम पर जाने से मना किया था उन्होंने उसे समझाया था कि 13वीं के पहले घर से बाहर नहीं जाना चाहिए लेकिन माँ की तेरहवीं और परिवार के भरण पोषण के लिए राजू अपने छोटे भाई के साथ देहरादून के लाल तप्पड़ के जंगल में चला गया था। गुलदार ने राजू की गर्दन और चेहरे पर बुरी तरह हमला किया था जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top