Connect with us
Uttarakhand transport corporation get 100 new buses roadways 50 bus reached dehradun from Goa latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand roadways new buses)

UTTARAKHAND NEWS

Good News: उत्तराखण्ड रोडवेज को मिली 100 न‌ई बसें 50 पहुंची देहरादून पहाड़ों में होगा संचालन

Uttarakhand roadways new buses  : उत्तराखंड रोडवेज को मिली 100 नई बसों की सौगात, 50 बसे गोवा से देहरादून के लिए हुई रवाना..

Uttarakhand transport corporation get 100 new buses roadways 50 bus reached dehradun from Goa latest news today : उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है, जहां पर गोवा में बनकर तैयार हुई 100 नई बसे जल्द प्रदेश की सड़कों पर उतरने जा रही है जिससे यात्रियों को यात्रा करने मे बेहद राहत मिलेगी। इतना ही नहीं बल्कि खास तौर पर यह बसे पहाड़ी रूट पर दौड़ती हुई नजर आएगी। बताते चले 50 बसे देहरादून के लिए गोवा से रवाना हो चुकी है जो अलग अलग रूट पर यात्रियों की सुविधा हेतु चलेंगी।

यह भी पढ़े :Dehradun news: ऋषिकेश विकासनगर में चलेगी स्मार्ट सिटी ई बस अब आरामदायक होगा‌ सफर

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम देहरादून हिल डिपो को 50 से अधिक बसें मिलने जा रही है। यह बसें उत्तरकाशी , पौडी, टिहरी, चमोली और कुमाऊँ मण्डल के अलग अलग रूट पर चलेगी। यह बसें गोवा से देहरादून के लिए रवाना हो चुकी है। उत्तराखंड परिवहन निगम को पर्वतीय रूटों के लिए आधुनिक तकनीक से लैस कुल 300 नई बसे उपलब्ध कराई जा रही। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि bs6 मानक कि यह बसे पुराने मॉडल की तुलना मे अधिक ईधन दक्ष है और कम प्रदूषण उत्सर्जित करती है। इन बसो के संचालित होने से ना सिर्फ पहाड़ी मार्गो पर सफर आसान होगा बल्कि कठिन मार्गों पर बसों की विश्वसनीयता भी बढ़ेगी। अधिकारियों का कहना है कि कुल 300 बसों में से 250 बसे चरणबद्ध तरीके से आने वाले महीनों मे परिवहन निगम को उपलब्ध कराई जाएगी।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!