Connect with us
Two friends from Baheri died in bike bus accident in Kichha Rudrapur road udham Singh Nagar Uttarakhand latest news today
Image : social media ( Kichha bike accident today)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Kichha bike accident: किच्छा भयावह बाइक बस हादसे में दो दोस्तों की चली गई जिंदगी

Kichha bike accident today: दर्दनाक हादसे का शिकार हुई बाइक, दो दोस्तों की गई जिंदगी, परिजनों मे मचा कोहराम..

Two friends from Baheri died in bike bus accident in Kichha Rudrapur road udham Singh Nagar Uttarakhand latest news today: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों की होड लग चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि बीते दो-तीन दिनों से प्रदेश के किसी न किसी कोने से लगातार सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है ,जहां पर दो दोस्तों की बाइक दुर्घटना का शिकार हुई है जिसमें दोनों की जिंदगी चली गई।

यह भी पढ़े :Pithoragarh road Accident: पिथौरागढ़ शादी से लौट रहे ITBP जवान की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बरेली के बहेड़ी स्थित मोहल्ला मोहम्मदपुर निवासी 26 वर्षीय अरबाज पुत्र मोहम्मद इसराइल और उसका 22 वर्षीय दोस्त जीशान पुत्र शरीफ अहमद बीते शनिवार की रात काम के सिलसिले में मोहम्मदपुर से उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर आए थे। दरअसल इस दौरान दोनों दोस्त बाइक पर सवार थे, जो काम निपटाने के बाद रात के करीब 10:30 बजे वापस घर लौट रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक NH- 74 पर किच्छा टोल प्लाजा के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे मे दो दोस्तो की मौत ( udham singh nagar bike accident news today)

जैसे ही घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घायलों को लेकर सीएचसी अस्पताल पहुंची, जहां पर डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

परिजनो को लगा सदमा, हादसे के बाद बिखर गया परिवार ( udham singh nagar tragic accident)

बताते चलें हादसे का शिकार हुए जीशान बहेड़ी में कपड़ों के कारोबार का काम करते थे जबकि अरबाज रुद्रपुर की ही एक बाइक एजेंसी में कार्यरत थे। जवान बेटो को हादसे मे खोने के बाद से उनके परिजन गहरे सदमे में है।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!