Connect with us
Kainchi Dham police Accident
फोटो - सोशल मीडिया

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

अल्मोड़ा: कैंची धाम मेला ड्यूटी जा रहे दो पुलिसकर्मियों को कार ने मारी टक्कर, हालत नाज़ुक

Kainchi Dham police Accident: आरोपी कार चालक हुआ फरार, पुलिस तलाश में जुटी, गंभीर हालत में दोनों पुलिसकर्मियों को किया गया हायर सेंटर रेफर….

Kainchi Dham police Accident
कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष 15 जून को लगने वाला भव्य मेला शनिवार को पूरे हर्षोल्लास से शुरू हो गया है। बीते शुक्रवार से ही बाबा नीम करौली के विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम की सड़कों पर भक्तों की लाइन लगी हुई है। मेले की व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए उत्तराखंड पुलिस के 1200 जवानों को ड्यूटी में तैनात किया गया है। इसी बीच एक बड़ी खबर राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां कैंची धाम मेला ड्यूटी में जा रहे स्कूटी सवार दो पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे से जहां उनकी स्कूटी के परखच्चे उड़ गए वहीं दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीमों ने तुरंत 108 की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: नदी में नहाने गए पति-पत्नी की नदी में डूबने से मौत, तीन माह पूर्व हुई थी शादी

Kainchi Dham Mela 2024
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल मोनिका जोशी अपने साथी पुलिसकर्मी बालम के साथ, बीते रोज स्कूटी से कैंची धाम मेला ड्यूटी के लिए जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही उनकी स्कूटी कैंची धाम मंदिर पहुंचनी ही वाली थी कि तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे भीषण टक्कर मार दी। जिससे दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से रफूचक्कर हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग के अन्य जवानों ने घायल पुलिसकर्मियों को कैंची धाम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक पुलिसकर्मियों के सिर पर गंभीर चोटें लगी है, जिस कारण उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। पुलिस विभाग की टीम आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- Almora forest fire binsar: अल्मोड़ा वनाग्नि में दो फोरेस्ट गार्ड समेत चार वन कर्मियों की जलकर मौत

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!