Connect with us
two real brother died in bike bus truck accident kankhal haridwar road uttarakhand latest news live today
Image : सांकेतिक फोटो ( haridwar road Accident today)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Haridwar bike accident: हरिद्वार पासपोर्ट बनाने जा रहे सगे भाइयों की बाइक हादसे में गई जिंदगी

haridwar road Accident today  : पासपोर्ट बनाने घर से निकले दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत, परिजनों मे मचा कोहराम

two real brother died in bike bus truck accident kankhal haridwar road uttarakhand latest news live today : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है, जहां पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो सगे भाईयो को कुचल दिया। यह हादसा इतना भयावह था कि इसमे दोनो युवको की मौत हो गई। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है वहीं उन पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़े :Tehri Garhwal bus accident: टिहरी गढ़वाल नरेंद्रनगर में तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, 5 की गई जिंदगी

haridwar bike bus truck Accident news today: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र के कटारपुर के निवासी शाकिब और वसीम दोनों सगे भाई आज गुरुवार को पासपोर्ट बनाने के लिए घर से निकले थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक ज्यापोता मे लक्सर हरिद्वार मार्ग पर पहुँची तो सामने से आ रही अन्य बाइक से भिड़ गई। ये भिड़ंत इतनी जोरदार थी की दोनो बाइक मे सवार करीब चार लोग सड़क पर गिर पड़े। तभी इस दौरान तेज रफ्तार डंपर ने दोनो सगे भाइयो को कुचल दिया।

डंपर को पुलिस प्रशासन ने लिया कब्जे ( haridwar accident news) 

यह हादसा इतना भयावह था कि इसमे दोनो की मौत हो गई। जबकि अन्य दो लोगो को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां से उन्होंने मृतकों के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डंपर को पुलिस प्रशासन ने कब्जे में ले लिया है जबकि डंपर चालक मौके पर फरार बताया जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!