Connect with us
UKSSSC paper leak case hand over CBI by SIT janch case against 4 people latest update Uttarakhand breaking news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand paper leak CBI)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand CBI janch: UKSSSC पेपर लीक मामले में सीबीआई की एंट्री, दर्ज किया मुकदमा

Uttarakhand paper leak CBI  : UKSSSC पेपर लीक मामले में CBI जांच शुरू, कई चेहरे होंगे बेनकाब, दून शाखा ने मुकदमा किया दर्ज.. 

UKSSSC paper leak case hand over CBI by SIT janch case against 4 people latest update Uttarakhand breaking news today  : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा बीते 21 सितंबर को आयोजित की गई स्नातक स्तरीय परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद से युवाओ मे भारी आक्रोश देखने को मिला। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बेरोजगार युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए युवाओं की CBI जांच की मांग को मंजूरी दी। वही इस मामले में अब बीते सोमवार को सीबीआई की दून शाखा ने मुकदमा दर्ज करते हुए पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :UKSSSC paper leak: युवाओं की बड़ी जीत, धरने में पहुंचे CM धामी, भरी CBI जांच को हामी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में बहुचर्चित स्नातक स्तरीय पेपर लीक मामले में सीबीआई की एंट्री हो चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि सीबीआई की दून शाखा ने बीते सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही सीबीआई ने औपचारिक रूप से पेपर लीक मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जांच के लिए सीबीआई ने जाँच से जुड़े दस्तावेज तलब किए हैं। बताते चलें इस पेपर का मुख्य आरोपी खालिद बताया जा रहा था जिसने व्हाट्सएप के जरिए हरिद्वार के परीक्षा केंद्र से पेपर बाहर भेजा था। इस मामले की जांच सीबीआई तक पहुंचने में करीब 36 दिन का समय लगा।

CBI से पहले पेपर लीक मामले मे SIT हुई थी गठित 

हालांकि सीबीआई से पहले बीते 21 सितंबर को पेपर लीक होने के बाद पुलिस ने SIT का गठन कर जांच पड़ताल शुरू की थी। लेकिन SIT पर परीक्षार्थियों को भरोसा नहीं था। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने रिटायर्ड जस्टिस यूसी ध्यानी से जाँच करवाई। बीते 11 अक्टूबर को परीक्षा रद्द की गई इसके बाद अब बीते सोमवार को सरकार की सिफारिश पर केंद्रीय एजेंसी ने मुकदमा दर्ज कर मामला अपने अधीन लिया है।

पेपर लीक मामले की तह तक जाएगी सीबीआई

सीबीआई मामले की जांच के दौरान इस बात की तह तक जाएगी की पेपर किस स्तर पर लीक हुआ है और इसमें कौन-कौन शामिल है। गौर हो आरोपियों में अमरोड़ा डिग्री कॉलेज प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन, परीक्षा में बैठा खालिद, उसकी बहन साबिया, हिना और एक अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया था। अब यह देखना होगा कि सीबीआई की जाँच की शुरुआत में कौन-कौन आरोपी नामजद होंगे और जाँच कहाँ पहुुंचेगी।

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने uksssc के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया से की मुलाकात

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने भर्ती को लेकर कहा की उन्होंने uksssc के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने मांग की कि रुकी हुई भर्तियों की प्रक्रिया भी जल्द कराई जाए। इस दौरान उन्हें आयोग की ओर से स्नातक स्तरीय परीक्षा दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कराने का आश्वासन मिला है।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!