UTTARAKHAND NEWS
UKSSSC paper leak: SIT ने जारी किए संपर्क सूत्र, CM बोले CBI जांच भर्ती प्रक्रिया लटकाने की साज़िश
Uttarakhand paper leak SIT CBI: SIT करेगी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले की जांच, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की सांझा, CM धामी ने कहा CBI जांच कराई तो लटक जाएगी भर्ती प्रक्रिया..
UKSSSC paper leak case SIT release mobile no. Email ID CM Dhami said CBI Demand wrong statement uttarakhand latest news today: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से संपन्न कराई गई स्नातक स्तरीय पेपर लीक प्रकरण का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि पेपर लीक मामले में अभी तक कई सारे लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि लापरवाही बरतने के मामले में कई अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है। वही इस पूरे मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है जिन्होंने अपना ई मेल व नम्बर भी जारी कर दिया है। हालांकि बेरोजगार युवाओं का कहना है कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि यदि परीक्षा प्रकरण की CBI जांच कराई जाती है तो पूरी भर्ती प्रक्रिया निरस्त हो जाएगी।
यह भी पढ़े :UKSSSC Paper leak: अब तक 4 सरकारी कर्मचारी सस्पेंड, खालिद ने खोला राज कैसे किया पेपर लीक
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा के प्रश्न पत्र वायरल होने के बाद से पूरे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं बल्कि बेरोजगार युवा लगातार इस भर्ती को रद्द कर दोबारा इसी महीने करवाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही युवाओं का कहना है कि इस पूरे मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए। लेकिन युवाओं की ना सुनते हुए प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए SIT गठित की है। इतना ही नहीं बल्कि एसआईटी ने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी जारी कर दिए हैं। उनका कहना है कि यदि किसी अभ्यर्थी या व्यक्ति को प्रकरण से संबंधित तथ्य, सूचना आदि की जानकारी मिलती है तो वो SIT email : [email protected] या फिर मोबाइल व्हाट्सएप नंबर 9027083022 पर सांझा कर सकते हैं।
SP देहात जया बलोनी की अध्यक्षता में गठित हुई SIT
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा के मामले में गृह विभाग ने जांच के लिए एसपी देहात देहरादून जया बलोनी की अध्यक्षता में SIT का गठन बीते बुधवार को कर दिया था। जिसमे सीओ सदर अंकित कंडारी, एलआईयू इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह नेगी, एसओ रायपुर गिरीश नेगी और साइबर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर राजेश ध्यानी को शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीआई जांच को लेकर कही बड़ी बात (CM Dhami statement on UKSSSC paper leak case CBI)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में कहा कि यदि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाती है तो पूरी भर्ती प्रक्रिया निरस्त हो जाएगी। इसके साथ ही एससीईआरटी सभागार में आयोजित समारोह के दौरान सीएम ने कहा कि कुछ लोग प्रदेश में भर्तियां लटकाने की साजिश रच रहे हैं। वो पेपर लीक का आरोप लगाकर भर्तियों को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं लोग चाहते हैं कि भर्तियां पारदर्शी तरीके से ना हो।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा अन्य मामलों मे करते है CBI जांच से इनकार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये वही लोग हैं जो अन्य कई मामलों में कहते है कि सीबीआई जांच नहीं होनी चाहिए। इतना ही नही बल्कि ऐसा कहते हुए राज्य के कुछ नेताओं को भी देखा गया है, लेकिन स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रकरण में वे चाहते हैं कि सीबीआई जांच हो।
मुख्यमंत्री ने कहा लंबी चलती है सीबीआई जाँच अधर मे लटक जाएगी भर्ती
सीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सीबीआई जांच की लंबी प्रक्रिया होती है, जो कई साल तक चलती रहती है। यदि ऐसा हुआ तो सारी भर्तियां कई साल तक स्थगित हो जाएंगी। इससे राज्य के उन युवाओं का नुकसान होगा, जो भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा के नजदीक हैं। सीएम का कहना है कि उन्होंने चार जुलाई 2021 को मुख्य सेवक के पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। उसी दिन से उनका पहला संकल्प यह था कि सरकारी विभागों में जितने भी पद खाली हैं, उन्हे राज्य के युवाओं से भरा जाएगा और उसी संकल्प पर सरकार कार्य कर रही हैं। जिसके तहत सरकार भर्ती परीक्षाओं को रुकने नही देगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।
