Van Daroga Result Uttarakhand: कड़ी मेहनत से उमेश ने हासिल किया मुकाम, वन दरोगा की लिखित परीक्षा के परिणामों में हासिल किया दूसरा स्थान..
उत्तराखंड के युवा अपनी प्रतिभा लगन,तथा कड़ी मेहनत से सफलता की ऊंचाइयों को हासिल करने में हमेशा अग्रणी रहे हैं। ऐसे ही एक युवा से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं। जिन्होंने अपनी मेहनत एवं लगन से वन दरोगा की परीक्षा को उत्तीर्ण कर जिले में दूसरी रैंक प्राप्त की है। जी हां हम बात कर रहे हैं चंपावत के पाटी गांव के उमेश चंद्र सोराडी की जिसने वन दरोगा की लिखित परीक्षा में दूसरी रैंक प्राप्त करके अपने परिवार ही नहीं बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया है। बता दें कि कुछ समय पहले उत्तराखंड अधीनस्थ आयोग द्वारा वन दरोगा की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था।
( Van Daroga Result Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: इंडियन फारेस्ट सर्विस में 14 रैंक हासिल कर चुके उत्कर्ष UPSC परीक्षा में भी हुए सफल
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चंपावत जिले के पाटी तहसील के गूम गांव निवासी उमेश चंद्र सोराडी ने वन दरोगा की लिखित परीक्षा में समूचे प्रदेश मे दूसरी रैंक प्राप्त की है। बता दें कि उमेश ने अपनी हाईस्कूल तक की पढ़ाई गांव के ही स्कूल से की है जबकि इंटरमीडिएट की पढ़ाई पंजाब से की है। इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने बीएससी तथा एमएससी की पढ़ाई पिथौरागढ़ के डिग्री कॉलेज से पूरी की। उमेश के पिता उर्बादत्त सोराड़ी किसान है तथा माता एक कुशल गृहिणी है। उमेश अभी फिलहाल में लोहाघाट के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ा रहे हैं। आर्थिक तंगी तथा कठिन परिस्थितियों का सामना करके उमेश ने सफलता हासिल की है। उनकी इस सफलता से घर तथा क्षेत्र में खुशी का माहौल है तथा घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पिता लगाते है चाय की ठेली, बेटा कड़ी मेहनत से बना यूनिवर्सिटी में सहायक रजिस्ट्रार