Uttarakhand Upnl employee insurance : दुर्घटना में जान गवाने वाले उपनल कर्मचारियों के आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख रुपए, साथ ही मिलेगी विशेष सुविधाएं….
Uttarakhand Upnl employee insurance : उत्तराखंड में उपनल कर्मचारी की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर अब उनके आश्रितों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा इसके साथ ही उन्हें अन्य विशेष सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी । दरअसल यह कदम उन कर्मचारियों के परिवारों की सुरक्षा और आर्थिक सहायता के लिए उठाया गया है जो अपनी सेवा के दौरान किसी अनहोनी का शिकार हो जाते हैं। इस पहल का उद्देश्य न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करना है बल्कि उनके परिवार को दीर्घकालिक सुरक्षा और स्थिरता देना भी है ताकि वे इस कठिन समय का सामना कर सके।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand सरकार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात, सेवानिवृत्ति पर मिलेंगे लाखों रुपए
UPNL employee news Uttarakhand बता दें पूर्व सैनिक कल्याण योजना के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्यरत किसी कर्मचारी की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर अब आश्रितों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिस पर सैनिक कल्याण मंत्री के कैंप में आयोजित हुए कार्यक्रम में उपनल के प्रबंध निदेशक और पंजाब नेशनल बैंक के जोनल हेड ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में करीब 25000 उपनल कर्मचारी है। वहीं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पहले दुर्घटना बीमा मात्र 15000 रुपए थी जिसे बढ़ाकर एक लाख रुपए किया गया था लेकिन अब उनका 50 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा किया गया है। इसके लिए कर्मचारी का पीएनबी बैंक में खाता होना जरूरी है हालांकि किसी की जान की पैसों से भरपाई नहीं की जा सकती है लेकिन उन्होंने कहा कि सरकार लगातार सैनिकों के कल्याण के लिए काम कर रही है। इसलिए देश के लिए बलिदान होने वाले सैनिकों के आश्रितों को 50 लाख रुपए दिए जाएंगे।
ये सुविधाएं भी होंगी उपलब्ध:-
० चैक की सुविधा के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा
० 2 से 5 आरटीजीएस और डिमांड ड्राफ्ट की मुफ्त सुविधा
० मकान, वाहन एवं व्यक्तिगत ऋण के प्रोसेेसिंग शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट
यह भी पढ़ें- Uttarakhand guest teacher: महिला अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात, मिलेगा मातृत्व अवकाश