Connect with us
upnl Employee of UPCL get 50 lacs accident claim uttarakhand latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand UPNL employee news)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand UPNL news: ऊर्जा निगम के उपनल कर्मियों को मिलेगा 50 लाख का दुर्घटना बीमा

Uttarakhand UPNL employee news: ऊर्जा निगम के उपनल कर्मचारियों के लिए राहत की खबर, 50 लाख का मिलेगा दुर्घटना बीमा…

upnl Employee of UPCL get 50 lacs accident claim uttarakhand latest news today: उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन UPCL मे कार्यरत उपनल कर्मचारियों के लिए पंजाब नेशनल बैंक की ओर से एक राहत की खबर सामने आ रही है कि अब उन्हे 50 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाएगा। जिसके लिए उपनल के समझौते के तहत सभी कर्मचारियों के खाते पंजाब नेशनल बैंक में खुलवाए जा रहे हैं इसके साथ ही उन्हें बैंक अन्य सुविधाएं भी देगा।

यह भी पढ़े :Uttarakhand UPCL: जेई ने पत्नी के नाम पर बनाई कंपनी, फिर ले लिया स्मार्ट मीटर का ठेका

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार UPCL मे कार्यरत उपनल कर्मचारियों और PNB के बीच पिछले साल सितंबर महीने में अनुबंध हुआ था। जिसमें उपनल कर्मचारियों के मानदेय खाते PNB मे खुलने पर उन्हें विभिन्न लाभ देने की बात कही गई थी। जिसके तहत उपनल कर्मचारियों को पीएनबी की ओर से 50 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि इसकी एकमुश्त धनराशि मृतक के आश्रितों को दी जाएगी। जबकि एक वित्तीय वर्ष के अंतराल कार्मिकों को उनके वेतन के हिसाब से 40 से 100 चेक लीफ की सुविधा बिना किसी शुल्क के मिलेगी। इतना ही नही बल्कि दो से पांच आरटीजीएस, एनईएफटी या डिमांड ड्राफ्ट सालभर में निशुल्क बना सकेंगे। वहीं मकान, वाहन या व्यक्तिगत ऋण लेने पर बैंक प्रॉसेसिंग शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट और बोनांजा ऑफर के जरिए 100 प्रतिशत तक की छूट देगा।

PNB मे खाता खुलने पर मिलेगा लाभ

पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के बाद सभी उपनल कर्मियों को महावर वेतन मिलेगा यानी अगर दो माह से अधिक वेतन भुगतान किया गया है तो तीसरे माह कर्मचारियों को दुर्घटना बीमा जैसे लाभ से वंचित किया जा सकता है। हालांकि जो उपनल के माध्यम से पूर्व सैनिक काम कर रहे हैं उन्हे पेंशन खाते PNB में ट्रांसफर करने पर पेंशन बीमा के तहत लाभ मिलेगा। UPCL के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि उपनल के पत्र के आधार पर प्रक्रिया शुरू हो गई है। जबकि यूपीसीएल के अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. आरजे मलिक ने इस संबंध में सभी मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंताओं को पत्र जारी कर दिया है।

वेतन के हिसाब से कर्मचारियों की श्रेणी तय

10,000 से 25,000 रुपये वाले सिल्वर-25 श्रेणी, 25,001-50,000 रुपये वेतन वालों को गोल्ड-50,50,001-1,00,000 रुपये वालों को प्रीमियम-100, 1,00,001-2,00,000 रुपये वालों को प्लेटिनम-200, 2,00,001 से ऊपर वालों को टाइटेनियम श्रेणी में रखा गया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!