UPNL News Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने 3 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर उपनल व संविदा कर्मियों के लिए की खास घोषणा UPNL News Uttarakhand : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तीन वर्ष का कार्यकाल बीते रविवार को पूरा हो चुका है जिसके तहत राजधानी देहरादून में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीं सुबह फिट इंडिया रन के बाद शहर में मुख्यमंत्री का भव्य रोड शो हुआ जिसमे उनका फूलों की बरसात कर भव्य तरीके से स्वागत किया गया। तत्पश्चात परेड मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी से लेकर नकल माफिया पर शिकंजा कसते हुए भाजपा सरकार की प्रदेश में उपलब्धियां गिनवाई वहीं उपनल व संविदा कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड सरकार का राज्य के संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा, मानदेय में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी
बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपनल व संविदा कर्मचारियों के सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर नियमित करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही है। वहीं स्थानीय ठेकेदारों को सरकारी कामों में 10 करोड़ के काम दिए जाने की घोषणा की गई है ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। वहीं विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे वेतन भोगियों और संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने की घोषणा की गई है लेकिन इस पर अभी भी फैसला आना बाकी है। इसके अलावा उपनल कर्मचारियों के रिक्त पदों के सापेक्ष नौकरी देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को आर्थिक सहायता और उचित मंच दिए जाने की घोषणा की गई है ताकि वो अपने सपनों को हकीकत बन सके।