Connect with us
Urmila devi of rikhanikhal pauri Garhwal died in guldar attack uttarakhand latest news live today.
Image : social media ( Pauri Garhwal guldar attack)

UTTARAKHAND NEWS

Pauri Garhwal guldar: पौड़ी गढ़वाल में गुलदार का आतंक एक और महिला को बनाया निवाला

Pauri Garhwal guldar attack: चारापत्ती काट रही महिला को बाघ ने बनाया निवाला, खेत मे मिला शव..

Urmila devi of rikhanikhal pauri Garhwal died in guldar attack uttarakhand latest news live today.: उत्तराखंड में जंगली जानवरों ने लंबे समय से अपना आतंक मचा रखा है, जिससे लोगों को छुटकारा मिलना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर पौडी जिले से सामने आ रही है ,जहाँ पर मवेशियों के लिए चारापत्ती काट रही महिला को बाघ ने अपने घातक हमले से मार डाला। घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में दहशत फैल चुकी है।

यह भी पढ़े :खटीमा से सटे न्यूरिया में बाघ का हमला महिला की गई जिंदगी pilibhit tiger attack

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के कोटद्वार के रिखणीखाल अमलेशा के तोकग्राम डाल्यूंगाज की निवासी 60 वर्षीय उर्मिला देवी पत्नी राजेंद्र सिंह अपनी बहू प्रिया के साथ घर के पास मवेशियों के लिए बीते शुक्रवार को चारापत्ती काटने गई थी। तभी इस दौरान घर से बच्चे के रोने की आवाज आई, जिसके बाद प्रिया अपने घर वापिस आ गई व उर्मिला देवी चारापत्ती उठाने लगी। इतने में ही बाघ ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें घसीटता हुआ 50 मीटर दूर ऊपर वाले खेत मे गया। काफी देर तक जब प्रिया की सास घर वापस नहीं पहुंची तो उनकी बहू उन्हे ढूंढने खेत में पहुंची । खेत में सास को ना देख उन्होंने आसपास तलाशा तो कुछ दूर पर उनकी सास पड़ी हुई थी और पास ही बाघ बैठा हुआ था।

महिला को बाघ ने बनाया निवाला ( pauri Garhwal tiger attack)

प्रिया का शोर सुनकर अन्य ग्रामीण भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा होता देख बाघ डरकर जंगल की ओर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही कालागढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट वन प्रभाग की पलेन रेंज की टीम मौके पर पहुँची और महिला के शव को घटनास्थल से उठाकर ले गई। ग्रामीणों के अनुसार किसी बड़े जानवर को देखा गया लेकिन वह गुलदार है या बाघ इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!