Uttarakhand biometric Ration Distribution : आगामी महीने जून से पूरे राज्य में राशन वितरण की बायोमेट्रिक व्यवस्था होगी लागू, डेडलाइन 30 सितंबर तय...
Uttarakhand Biometric Ration Distribution : उत्तराखण्ड सरकार की ओर से राशन उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी खबर है सामने आ रही है कि जून से प्रदेशभर में राशन का वितरण बायोमेट्रिक ई पास मशीनों से किया जाएगा जिसके चलते लगातार मशीनों का वितरण व प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ई पास मशीनों के जरिए राशन वितरण प्रणाली में सहूलियत तो होगी ही लेकिन इसके साथ ही यह राशन अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सकेगा। अभी फिलहाल राज्य के पांच जिलों में ई पास मशीन के जरिए राशन वितरण की व्यवस्था बनाई जा रही है लेकिन खाद्य आयुक्त कार्यालय की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जून से बाकी 8 जनपदों में विक्रेताओं की मांगों को ध्यान में रखते हुए इस व्यवस्था को लागू किया जाए।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Ration Mechine: उत्तराखंड में अब इस मशीन से बटेगा सरकारी राशन…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार खाद्य आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने राशन विक्रेताओं की मांगों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में राशन वितरण प्रणाली में आ रही परेशानियों और ई पास मशीनों के इस्तेमाल में सरकारी राशन विक्रेताओं के अभ्यस्त होने की उम्मीद मे कुछ रियायत दी है जिसके तहत ऑनलाइन राशन वितरण की व्यवस्था 30 सितंबर तक प्रभावी रखी गई है जिसके चलते इस बीच ऑफलाइन या मैन्युअल खाद्यान्न का वितरण नहीं होगा। बताते चले अप्रैल से हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में ई पास मशीनों के माध्यम से ऑनलाइन राशन बांटा जा रहा है जबकि दूसरे चरण में मई से रुद्रप्रयाग देहरादून और बागेश्वर में ई पास मशीनें दी जा रही है। जबकि तीसरा और अंतिम चरण जून महीना निर्धारित किया गया है वहीं शेष जनपदों को शामिल करकर पूरे राज्य में शत प्रतिशत ई पास मशीन के माध्यम से राशन वितरण किया जाएगा। बताते चले ई पास व्यवस्था के संबंध मे जनमानस के अलावा ऑल इंडिया फेयर प्राइस ऑफ़ डीलर्स फेडरेशन और अन्य लोगों से प्राप्त पत्रों और सुझावों को परीक्षण किया गया है इसके बाद तय किया गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और राज्य खाद्य योजना के तहत ई पास के माध्यम से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से राशन बांटा जाएगा। विषम परिस्थितियों जैसे असाध्य रोग विकलांगता अत्यधिक उम्र और अन्य मामलों में राशन कार्ड नंबर दर्ज कर ऑनलाइन खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। दूसरे चरण में 1800 से अधिक ई पास मशीनों का वितरण किया जा रहा है जिसका लाभ उपभोक्ताओं को राशन लेने के दौरान मिलने वाला है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।