Uttarakhand Roadways break fail in Champawat : उत्तराखंड रोडवेज बसों के बुरे हाल, लगातार हादसों को दे रहे न्योता, लोहाघाट डिपो की बस का ब्रेक फेल, बस मे 28 यात्री थे सवार, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा….
Uttarakhand Roadways break fail in Champawat: उत्तराखंड में एक ओर बढ़ते सड़क हादसे लोगों को काल के मुँह मे धकेल रहे है। वहीं दूसरी ओर रोडवेज बसों की दयनीय स्थिति लगातार सड़क हादसों को न्योता दे रही है। अक्सर रोडवेज बसों में कई सारी खामियां नजर आती है जिन पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए ताकि रोडवेज बसों की खामियों के चलते यात्रियों की जान जोखिम में ना पड़े। ऐसी ही कुछ खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां पर लोहाघाट डिपो की रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया वो तो गनीमत रही की चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।
लोहाघाट डिपो की रोडवेज बस की ब्रेक फेल- Lohaghat depo roadways bus:
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र से नैनीताल जिले के हल्द्वानी की ओर जा रही लोहाघाट डिपो की बस का चम्पावत जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कोट अमोडी क्षेत्र के स्वाला पहुँचते ही अचानक से ब्रेक फेल हो गया। तभी जैसे ही बस चालक नारायण दत्त को इस बात का आभास हुआ तो उन्होंने सूझबूझ से बस को सड़क किनारे मौजूद मिट्टी के देर में टकराकर खड़ा कर दिया। जिसके चलते 28 यात्रियों की जानें बच गई। इसके बाद बस के ब्रेक फेल होने की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई जिसके चलते पुलिस की टीम मौके पर उचित स्थान पर पहुंची। इस दौरान बस चालक ने बताया कि बस की रफ्तार कम थी इसके बावजूद भी वह बस को बमुश्किल रोक पाए। यह भी पढ़िए:अल्मोड़ा बस हादसे मे बीफार्मा के छात्र विनायक की भी गई जिंदगी
उन्होंने बताया कि वो तो गनीमत रही की सड़क चौड़ी थी जिस कारण से बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि बस में कुल 28 यात्री सवार थे जिनमें से 22 पुरुष और 6 महिलाएं थी। जब यात्रियों को इस बात का पता चला तो उन्होंने भगवान को याद करते हुए राहत की सांस ली। वहीं सभी यात्रियों को पीछे से आ रही दूसरी रोडवेज बस में बैठाकर गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। वहीं चालक से पूछने पर पता चला कि बस का प्रेशर पाइप फट गया था।
देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।